Hindi

निधि यादव से सीखें, घर में काम करते कैसे बना सकते हैं 200 CR का बिजनेस

Hindi

कौन हैं निधि यादव

निधि यादव फैशन इंडस्ट्री में एक फेमस पर्सनालिटी बन चुकी हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर उन्होंने अपने जुनून का पीछा किया और आज 200 करोड़ का बिजनेस बना चुकी हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

एकेएस क्लोदिंग की मालिक हैं निधि

निधि ने 2014 में गुरुग्राम में अपने 2 bhk घर में 3.5 लाख रुपए लगाकर AKS क्लोदिंग ब्रांड को शुरू किया था। ऑनलाइन वो सलवार सूट, अनारकली, मैक्सी ड्रेस, लहंगा जैसे कपड़े बचने लगीं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

200 करोड़ का अब टर्नओवर

अब निधि यादव के AKS क्लोदिंग ब्रांड का टर्नओवर 200 करोड़ रुपए हैं। बच्ची को संभालते हुए उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

शादी के दो साल बाद शुरू किया बिजनेस

निधि यादव शादी के दो साल बाद इस बिजनेस को शुरू की थीं। इस दौरान उनकी बेटी सुनिधि 7 महीने की थी। उनके पति सतपाल यादव ने उनके सपने को पूरा करने में साथ दिया।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ऐसे आया बिजनेस का ख्याल

निधि यादव बताती हैं कि जब मैंने बिजनेस के बारे में सोचा तो मेरे पति जो जाबॉन्ग में ऑपरेशन मैनेजर के रूप में काम करते थे उन्हें लगा कि एथनिक वियर में ज्यादा गुजाइंश है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

936 कपड़ों के सेट से बिजनेस शुरू किया

उन्होंने बताया कि 2bhk घर में स्टॉक रखने के लिए हम एक बेडरुम को छोड़कर दूसरे कमरे का इस्तेमाल इसके लिए करने लगे।936 प्रोडक्ट की तस्वीर ई-कॉमर्स पोर्टल पर डाला। निवेश कम रखा था।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

घर पर बिजनेस शुरू करने का फायदा

निधि ने कहा कि हमने किराए को बचाने के लिए घर से इस बिजनेस को शुरू किया। बेटी की देखभाल करना भी आसान हो गया था। डेढ़ साल तक सबकुछ मैंने खुद संभाला। फिर एक हेल्पर को

Image credits: social media
Hindi

तीन साल में ब्रांड ने पकड़ लिया मार्केट

निधि बताती हैं कि प्रोपराइटरशिप फर्म के रूप में शुरू हुआ काम तीन साल में युवधि अपैरल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदल गया। निधि हर 15 दिन में नया डिजाइन पेश करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

निधि की कंपनी में 110 लोग अब करते हैं काम

निधि बताती हैं कि अब उनके कंपनी में 110 लोग काम करते हैं। इसमें पांच दर्जी और डिजाइनरों की एक टीम शामिल है जो निधि से इनपुट लेते हैं कपड़े डिजाइन करके सिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बचपन से था ड्राइंग और ड्रेस का शौक

निधि बताती हैं कि ड्राइंग और ड्रेस में रूचि बचपन से थी। इंटौर में श्री जीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। फिर जॉब की। 

Image credits: Instagram
Hindi

यहां से किया फैशन का कोर्स

इटली में एक फैशन कोर्स किया। वहां के जियोमेट्रिक प्रिंट्स के लिए मशहूर इटालियन फैशन ब्रांड एमिलियो पक्की में इंटर्नशिप की। गुच्ची ने उन्हें नौकरी की पेशकश की।लेकिन वो भारत लौट आईं।

Image Credits: Instagram