Hindi

भाभी को है जलाना, तो पहनें कृति खरबंदा जैसी 10 एथनिक ड्रेस

Hindi

येलो लहंगा

अपने वार्डरोब में इस तरह का प्लेन सूट जरूर रखना चाहिए। ये ना सिर्फ किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट होता है। बल्कि ये एलिगेंट लुक भी देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शरारा

ब्लू कलर के शरारा सेट में कृति गॉर्जियस लग रही हैं। स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ता पर बॉबी प्रिंट है, वहीं पर बॉटम में भी सिल्वर प्रिंट दिया गया है जो प्यारा लुक क्रिएट कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी विद वी-नेक ब्लाउज

अगर दोस्त की संगीत में जाने का प्लान है तो फिर इस तरह की क्यूट साड़ी को अपना बना सकती हैं। कृति खरबंदा इसमें बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

फेयरवेल पार्टी हो या फिर ऑफिस की पार्टी आप इस तरह के लुक को रिक्रिएट करके जा सकती हैं। इस तरह की साड़ी सोबर लुक देती है। पल्लू को  भी इस तरह प्लेट बनाकर रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साटन साड़ी

प्लेन साटन की साड़ी एक अलग ही औरा क्रिएट करता है। कृति इस साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज और बेल्ट को जोड़ा है। अब अगर आप भाभी के सामने इस तरह से तैयार होगी तो उन्हें जलन तो होगा ही।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू साड़ी

डार्क ब्लू साड़ी गोली लड़कियों पर खूबसूरत लगता है। साड़ी पर स्टोन का सिंपल वर्क किया गया है। किसी भी ओकेजन पर कैरी करने के लिए यह साड़ी सही रहेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइम ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

लाइम ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी में कृति खरबंदा अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। गॉर्जियस लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

वेडिंग के संगीत के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट होती है। बॉबी प्रिंट रानी कलर की साड़ी के साथ मांग टीका जोड़कर एक्ट्रेस की तरह यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क साड़ी

अगर किसी पूजा या फिर इवेंट में शामिल होने जा रही है तो फिर इस तरह की साड़ी कैरी करें। ये आपको क्लासिक लुक देता है। 

Image credits: Instagram

भैया की शादी में लगेंगी सोणी कुड़ी, जब जाह्नवी जैसी 10 लहंगा चुनेंगी

मां-बेटी के गहने और कपड़े, देख लोगों को लगा 100 वॉट का झटका

Women's Day पर पहनें Diana Penty की तरह 10 साड़ी, दिखेंगी पावर वूमन

पति कहेंगे खूब भालो, जब 40+ महिलाएं पहनेगी रानी की तरह 8 साड़ी