Hindi

पति कहेंगे खूब भालो, जब 40+ महिलाएं पहनेगी रानी की तरह 8 साड़ी

Hindi

लाल साड़ी में लगेगी बवाल

रानी मुखर्जी का साड़ी कलेक्शन कमाल का है। आप ऐसी रेड कलर की सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं। जिसपर गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने टेंपल ज्वेलरी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

बंगाली स्टाइल साड़ी करें ट्राई

अगर आप दुर्गा पूजा या ऐसे ही बंगाली स्टाइल साड़ी पहनना चाहती हैं, तो व्हाइट बेस में गोल्डन चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में रेड ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल साड़ी में जीते हस्बैंड का दिल

ब्लैक बेस में रेड रोज फ्लावर्स बनी हुई इस तरह की साड़ी आप कैरी करके एकदम सेक्सी लुक पा सकती हैं। इसके साथ वर्टिकल स्ट्राइप वाला वी नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी रहेगी परफेक्ट

40 प्लस वूमेन पर इस तरह की डल शेड में कॉटन सिल्क साड़ी बहुत स्टाइलिश लगेगी। इसको ग्लैमरस लुक देने के लिए आप ब्रोकेड का डीप नेक ब्लाउज पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहने ब्लैक साड़ी

इस तरह की ब्लैक डिजिटल प्रिंट साड़ी आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ डबल लेयरिंग करने के लिए एक फुल स्लीव्स ब्लाउज अलग से एड करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी करें ट्राई

40 प्लस वूमेन पर कॉटन की साड़ी बहुत ही क्लासी लगती है। जैसे रानी मुखर्जी ने ब्लू कलर के बंद गले के ब्लाउज के साथ व्हाइट और ब्लू प्रिंटेड साड़ी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन साड़ी में ढाये कहर

कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ आप व्हाइट कलर की सैटिन की साड़ी कैरी करके एकदम ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। इसके साथ मल्टी कलर माला कैरी करें।

Image credits: Instagram

कांजीवरम से लेकर पटोला तक शिवरात्रि पर पहने भारत की 9 रीजनल साड़ियां

ढीले ब्रेस्ट को देगा शेप, पहनें B-टाउन हसीनाओं सी 10 ब्लाउज डिजाइन

सोमनाथ से लेकर मल्लिकार्जुन तक जाने कहां-कहां स्थित है 12 ज्योतिर्लिंग

साली खिल उठेगी गुलाब सी, जब देंगे गिफ्ट में सेलेब्स सी लेटेस्ट 10 सूट