Hindi

Women's Day पर पहनें Diana Penty की तरह 10 साड़ी, दिखेंगी पावर वूमन

Hindi

व्हाइट साटन साड़ी

डायना पेंटी व्हाइट कलर के साटन साड़ी में स्ट्रॉन्ग लुक दे रही हैं। वी-डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने मैचिंग बेल्ट जोड़ा है। रेड लिपस्टिक और नेकपीस से खूबसूरत लुक क्रिएट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

क्रीम कलर के सीक्वेंस साड़ी पर पिंक छींट काफी सुंदर लग रहा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ट्यूब ब्लाउज को जोड़ा है। गले का नेकपीस अल्टीमेंट लग रहा है। वूमेन डे पर कुछ ऐसा पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी

डायना ने सीक्वेंस  साड़ी को काफी यूनिक अंदाज में पहना है। बोल्ड लुक के लिए आप इस तरह का ब्लाउज जोड़ सतकी हैं। लड़कियों की पार्टी में जब इस तरह से पहुंगी तो सब आपको ही देखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद जालीदार ब्लाउज

डायना इस साड़ी में कयामत लग रही हैं। ब्लैक साड़ी के साथ उन्होंने जालीदार डिजाइन का ब्लाउज जोड़ा है। बेल्ट लगाकर साड़ी में डिफरेंट टच दिया है। इस लुक को भी आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट रफल विद फ्लावर डिजाइन ब्लाउज

क्रीम कलर की रफल साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने जिस डिजाइन का ब्लाउज कैरी किया है वो काफी अट्रैक्टिव है। जालीदार डिजाइन के नेकलाइन को अलग से टिमअप किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो थ्रेड वर्क साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

कहते हैं कि सिंपल साड़ी को भी बोल्ड लुक देना है तो फिर डीप नेक ब्लाउज जोड़ सकतीहैं। डयाना ने येलो एंब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज जोड़ा है जो काफी अच्छा लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड रफल साड़ी विद स्ट्रिप ब्लाउज

रेड रफल साड़ी के साथ डायना ने स्ट्रिप ब्लाउज को पहन रखा है। कातिल अंदाज पाने के लिए आप इस तस्वीर के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन साड़ी विद जैकेट

साड़ी के साथ अगर यूनिक टच जोड़ना है तो फिर आप इसे साथ जैकेट या श्रग को जोड़ सकती हैं। डायना ने प्लेन साड़ी के साथ गोल्डन जालीदार लॉन्ग श्रग पहना है जो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लेन साड़ी विद जरी वर्क ब्लाउज

आप चाहे तो विमेंस डे पर डायना के इस लुक को भी क्रिएट कर सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ आप जरी वर्क वाले ब्लाउज को वार्डरोब से निकालिए और पहनकर निकल आइए अपने पावर को सेलिब्रेट करने।

Image credits: Instagram

पति कहेंगे खूब भालो, जब 40+ महिलाएं पहनेगी रानी की तरह 8 साड़ी

कांजीवरम से लेकर पटोला तक शिवरात्रि पर पहने भारत की 9 रीजनल साड़ियां

ढीले ब्रेस्ट को देगा शेप, पहनें B-टाउन हसीनाओं सी 10 ब्लाउज डिजाइन

सोमनाथ से लेकर मल्लिकार्जुन तक जाने कहां-कहां स्थित है 12 ज्योतिर्लिंग