Hindi

भैया की शादी में लगेंगी सोणी कुड़ी, जब जाह्नवी जैसी 10 लहंगा चुनेंगी

Hindi

जाह्नवी कपूर जन्मदिन

जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। श्रीदेवी की लाडली एथनिक ड्रेस में कमाल की लगती हैं। यहां पर हम उनके कुछ खूबसूरत लहंगा दिखाने जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल लहंगा

जाह्नवी कपूर साउथ का ट्रेडिशनल लहंगा पहनी हैं। गोल्डन लहंगा के साथ उन्होंने पिंक दुपट्टा और ब्लाउज जोड़ा है। इसके साथ ग्रीन स्टोन ज्वेलरी को पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन फिश कट लहंगा

भाई की शादी में आप इस तरह का लहंगा भी रिक्रिएट कर सकती हैं। गोल्डन फिश कट लहंगा के एक्ट्रेस ने सीक्वेंस ब्लाउज को जोड़ा है। लाइट कर्ल हेयर और मिनिमल मेकअप उन्होंने किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर जरी वर्क लहंगा

जाह्नवी का यह लहंगा काफी हैवी है। डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने जोड़ा है। ब्लाउज की नेकलाइन आप थोड़ा कम रखिएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज लहंगा

ऑरेंज लहंगा काफी चटकादार होती है। इसलिए हर कोई इसे कैरी नहीं कर पाता है। लेकिन आपका रंग थोड़ा फेयर है तो फिर इस तरह का लहंगा रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क लहंगा

सिल्वर कलर का मिरर वर्क लहंगा बहुत ही खूबसूरत लुक देता है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने बहुत ही खूबसूरती से इसे कैरी किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन गोल्डन वर्क लहंगा

जाह्नवी कपूर मैरुन कलर के लहंगे में एवन क्लास लग रही हैं। इस तरह का लहंगा हर किसी को खूबसूरत बना सकता है।गोल्डन जरी वर्क से सजे लहंगा को आप वेडिंग में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस-स्टोन वर्क लहंगा

वाइल्ड नेक से सजे स्ट्रिप ब्लाउज के साथ जाह्नवी ने सीक्वेंस और स्टोन वर्क लहंगा पहन रखा है। गले में नेकलेस और खुले बालों में वो हसीन लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू लहंगा

अगर आप भाई की शादी में कुछ एलिगेंट लुक वाला लहंगा चाहती हैं तो फिर इस लहंगे को ट्राई कर सकती हैं। इसे कैरी करना भी आसान होगा।

Image credits: Instagram

मां-बेटी के गहने और कपड़े, देख लोगों को लगा 100 वॉट का झटका

Women's Day पर पहनें Diana Penty की तरह 10 साड़ी, दिखेंगी पावर वूमन

पति कहेंगे खूब भालो, जब 40+ महिलाएं पहनेगी रानी की तरह 8 साड़ी

कांजीवरम से लेकर पटोला तक शिवरात्रि पर पहने भारत की 9 रीजनल साड़ियां