Hindi

मां-बेटी के गहने और कपड़े, देख लोगों को लगा 100 वॉट का झटका

Hindi

जबरदस्त है मां-बेटी की ट्यूनिंग

नीता अंबानी और ईशा अंबानी की ट्यूनिंग जबरदस्त है। मां-बेटी को महंगे कपड़े और ज्वेलरी पहनने का शौक है। अनंत के प्री-वेडिंग में उनके पहने गहने और ज्वेलरी के चर्चे पूरी दुनिया में है।

Image credits: Instagram
Hindi

एम्रल्ड से प्यार है नीता अंबानी को

एम्रल्ड यानी पन्ना से नीता को बहुत प्यार है। ज्यादातर ज्वेलरी में डायमंड के साथ एम्रल्ड का कंबीनेशन देखने को मिलता है। नीता का यह हार 500 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा ने मां को किया मैच

ईशा अंबानी ने ना सिर्फ मां के साड़ी के कलर से मिलता जुलता लहंगा चुना। बल्कि ज्वेलरी के साथ भी बैठाया ट्यूनिंग। डायमंड- एम्रल्ड से सजा हैवी हार उन्होंने कैरी किया। डा

Image credits: Instagram
Hindi

मैंचिंग मांग टीका

ईशा के मांग टीका में भी काफी चारों तरह से पन्ना जोड़ा गया था। हाथों पर अगर नजर गई हो तो देखेंगे कि वहां भी ग्रीन स्टोन ही शोभा बढ़ा रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

मां से मांग कर पहनीं ईयरिंग्स

नीता अंबानी ने जो ईयरिंग्स पहनी है वो नीता अंबानी की है। आकाश और श्लोका की शादी में उन्होंने ये ईयरिंग्स पहनी थीं। जिसे ईशा ने इस बार पहना। उनकी हार के साथ यह मैच कर रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

मां की छवि हैं ईशा अंबानी

नीता अंबानी एक इंटरव्यू में पहले भी बता चुकी हैं कि ईशा अंबानी बिल्कुल उनके जैसी हैं। उनका नेचर भी बिल्कुल उनकी तरह ही है। मां-बेटी का हर लुक चर्चा का विषय बन जाता है।

Image credits: instagram

Women's Day पर पहनें Diana Penty की तरह 10 साड़ी, दिखेंगी पावर वूमन

पति कहेंगे खूब भालो, जब 40+ महिलाएं पहनेगी रानी की तरह 8 साड़ी

कांजीवरम से लेकर पटोला तक शिवरात्रि पर पहने भारत की 9 रीजनल साड़ियां

ढीले ब्रेस्ट को देगा शेप, पहनें B-टाउन हसीनाओं सी 10 ब्लाउज डिजाइन