सुहागरात पर पति को रिझाना चाहती हैं तो माहिरा खान सा सिंगल डोरी ब्लाउज पहनें। एक्ट्रेस ने सेसी लुक के लिए कमर में चेन भी पहनी है जो बहुत बोल्ड लुक दे रही है।
प्लेन साड़ी विद कंट्रास्ट साड़ी में माहिरा ग्लैमरस लग रही हैं। आप भी किसी भी प्लेन साड़ी को डीप बैकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में डोरी लगवाना न भूलें।
इन दिनों डीप नेक पर ब्रालेट ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप भी किसी भी हल्की संग ऐसा ब्लाउज पहनें। ये लुक इंहेंस करते हुए मौके की नजाकत में चार चांद लगाने में कमी नहीं रखेगा।
फर्स्ट नाइट पर लाइवेट साड़ी को क्वार्टर स्लीव वन डोरी ब्लाउज के साथ चुनें। एक्ट्रेस ने राउंड डीप पर इसे कैरी किया है। आप भी टेलर भैया से ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं।
आप सैयां को प्यार के झाल में फंसाना चाहती हैं तो माहिरा खान पतली स्ट्रिप वाला ब्लाउज स्लीवट पैटर्न पर जरूर खरीदें। ये हर साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देता है।
डीप नेक पहनने में कंफर्टेबल नहीं है तो वेलवेट एंब्रॉयडरी पर ऐसा पान शेप ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। यहां पर डोरी संग लटकन लगे हैं। आप भी इसे ट्राई करें।
सुहागरात पर साटन साड़ी पहनने का मन हैं तो ब्लाउज डबल डोरी का ब्लाउज चुनें। ये आप हॉट के साथव ग्लैमर लुक देगी। आप चाहे तो रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं।