डोरी से बांधे सुहागरात की डोर! पहनें Mahira Sharma जैसे बैकलेस ब्लाउज
Other Lifestyle Apr 13 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
सिंगल डोरी ब्लाउज
सुहागरात पर पति को रिझाना चाहती हैं तो माहिरा खान सा सिंगल डोरी ब्लाउज पहनें। एक्ट्रेस ने सेसी लुक के लिए कमर में चेन भी पहनी है जो बहुत बोल्ड लुक दे रही है।
Image credits: instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डोरी डिजाइन
प्लेन साड़ी विद कंट्रास्ट साड़ी में माहिरा ग्लैमरस लग रही हैं। आप भी किसी भी प्लेन साड़ी को डीप बैकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में डोरी लगवाना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
इन दिनों डीप नेक पर ब्रालेट ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप भी किसी भी हल्की संग ऐसा ब्लाउज पहनें। ये लुक इंहेंस करते हुए मौके की नजाकत में चार चांद लगाने में कमी नहीं रखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बैकलेस डोरी ब्लाउज
फर्स्ट नाइट पर लाइवेट साड़ी को क्वार्टर स्लीव वन डोरी ब्लाउज के साथ चुनें। एक्ट्रेस ने राउंड डीप पर इसे कैरी किया है। आप भी टेलर भैया से ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन
आप सैयां को प्यार के झाल में फंसाना चाहती हैं तो माहिरा खान पतली स्ट्रिप वाला ब्लाउज स्लीवट पैटर्न पर जरूर खरीदें। ये हर साड़ी की खूबसूरती बढ़ा देता है।
Image credits: instagram
Hindi
पान शेप बैक ब्लाउज विद डोरी
डीप नेक पहनने में कंफर्टेबल नहीं है तो वेलवेट एंब्रॉयडरी पर ऐसा पान शेप ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। यहां पर डोरी संग लटकन लगे हैं। आप भी इसे ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
डबल डोरी बैकलेस ब्लाउज
सुहागरात पर साटन साड़ी पहनने का मन हैं तो ब्लाउज डबल डोरी का ब्लाउज चुनें। ये आप हॉट के साथव ग्लैमर लुक देगी। आप चाहे तो रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं।