अगर आपके बाल मिड लेंथ में हैं तो श्रद्धा कपूर की इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने बालों में स्लीक लुक हाई पोनीटेल बनाई है। साथ में बालों के स्प्रे से सेट किया है।
बालों को सिंपल-सोबर लुक देने के लिए लॉन्ग फ्रेंच फिश टेल हेयरस्टाइल से बेस्ट कुछ नहीं है। इससे आपके बाल लंबे दिखेंगे और ये साड़ी पर कमाल का ग्रेस देगी।
चोटी बनाकर नहीं रखना है तो आप ऐसी हाई बन हेयर स्टाइल ट्राई करें। इस दौरान एक दो क्लिप लगाना न भूलें ताकि ये खुले नहीं। आप चाहे तो इसे सजा भी सकती हैं।
इस तरह की डीसेंट मैसी कर्ली हेयर स्टाइल भी काफी प्यारी लगती है। आप इसे सूट-साड़ी और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं। ये सिंपल-सोबर होने के साथ काफी यूनिक लगती है।
अक्सर महिलाएं उन हेयरस्टाइल की तलाश में रहती हैं जो जल्दी बन जाएं और प्यारी भी लगें। ऐसे में आप हल्के बिखरे बालों के लिए ऐसी लटों के साथ वाली पोनीटेल बना सकती हैं।
आगे से बालों को मिडिल सेक्शन में करें और फिर मशीन से वेवी बीच कर्ल हेयर स्टाइल बना लें। आप चाहें तो बॉटम से बालों को ज्यादा कर्ल कर सकती हैं। ये एवरग्रीन स्टाइल में से एक है।