Old हुआ जमाना Sleeves का, गर्मी में हॉल्टर नेक सूट बना गर्ल्स Choice
Hindi

Old हुआ जमाना Sleeves का, गर्मी में हॉल्टर नेक सूट बना गर्ल्स Choice

स्लीवलेस प्रिटेंड ब्लू हॉल्टर नेक सूट
Hindi

स्लीवलेस प्रिटेंड ब्लू हॉल्टर नेक सूट

गर्मी के मौसम में स्लीवलेस ब्लू हॉल्टर नेक सूट लड़कियों को खूब पसंद आ रहे हैं। रेडीमेड इस पैटर्न के डिजाइन ऑलाइन साइट पर कम कीमत में अवेलेबल है। 500 से 2000  तक में यह उपलब्ध हैं।

Image credits: pinterest
फ्रंट कट हॉल्टर नेक सूट
Hindi

फ्रंट कट हॉल्टर नेक सूट

प्लाजो पैंट के साथ जब आप फ्रंट कट हॉल्टर नेक सूट काफी प्यारा लगता है। आप गोल्डन या फिर ब्राउन कलर में सेम पैटर्न का सूट ले सकती हैं। किसी भी खास ओकेजन पर आप इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
लॉन्ग हॉल्टर नेक सूट
Hindi

लॉन्ग हॉल्टर नेक सूट

कॉटन फैब्रिक में हॉल्टर नेक सूट का यह डिजाइन भी काफी कूल लुक क्रिएट करता है। ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए इस तरह के सूट पहनकर जाना उनके स्टाइल को इंहेंस करता है। आपका क्या ख्याल है?

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक हॉल्टरनेक स्लीवेल सूट विद पैंट

लॉन्ग ब्लैक हॉल्टरनेक सूट का औरा ही कुछ और होता है। यह ना सिर्फ आपको गॉर्जियस बनाता है, बल्कि स्लीम भी दिखाता है। पैंट के साथ आप लॉन्ग हॉल्टरनेक सूट स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टरनेक अनारकली सूट

समर में अगर आपको इंगेजमेंट सेरेमनी में शामिल होना है तो फिर हॉल्टरनेक अनारकली सूट ट्राई कर सकती हैं। लाइट ग्रीन, पिंक में इस तरह के सूट के ढेरों ऑप्शन ऑनलाइन मौजदू हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डेनिम हॉल्टर नेक सूट विद व्हाइट स्कर्ट

डेनिम हॉल्टर नेक सूट काफी गॉर्जियस लुक देता है। आप इस तरह के सूट को प्लाजो या शरारा की जगह स्कर्ट के साथ जोड़कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राउन कलर हॉल्टर नेक सूट

प्लेन ब्राउन कलर में यह सूट डिजाइन काफी प्यारा लग रहा है। हॉल्टरनेक लॉन्ग घेरेदार सूट को प्लाजो पैंट के साथ पहना गया है। इस सूट के साथ नग या फिर ऑक्सीडाइज इयररिंग्स पहनें।

Image credits: pinterest

40 डिग्री में भी मिलेगी 25 वाली ठंडक, घर में लगाएं ये 6 Cooler Plant

कुर्ते में बनवाएं नई Trendy Sleeves डिजाइन्स, बदल जाएगी Suit की रंगत

500रु में अमीरों वाला टशन ! खरीदें लहरिया प्रिंट Cotton Kurta Set

Charu Asopa की 7 लाइटवेट साड़ियां, मायके में करें Try