Hindi

कुर्ते में बनवाएं नई Trendy Sleeves डिजाइन्स, बदल जाएगी Suit की रंगत

Hindi

1. डबल पफ डिजाइन

कुर्ते में ट्रेंड स्लीव्स डिजाइन का चलन बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। यंग गर्ल्स कुर्ते में डबल पफ डिजाइन स्लीव्स बनवाना खूब पसंद कर रही है। इस डिजाइन से सूट्स शानदार दिखते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. बैलून डिजाइन

लेडीज सूट्स में बैलून डिजाइन स्लीव्स भी पसंद कर रही हैं। इस डिजाइन से सूट का लुक शानदार दिखता है, साथ ही इसे कैरी करना भी आरामदायक फील करवाता है।

Image credits: instagram
Hindi

3. डबल लेयर्ड डिजाइन

लेडीज कलीदार कुर्ते में डबल लेयर्ड स्वील्स डिजाइन ज्यादा बनवा रही हैं। इसमें प्रिंटेड और प्लेन कपड़े से स्लीव्स बनाई जाती है, जो सूट की रंगत बदल देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. कट वर्क डिजाइन

कुर्ते की स्लीव्स में कट वर्क डिजाइन भी खूब ट्रेंड में हैं। इस तरह की स्लीव्स में फ्लावर और लीफ के कट वर्क डिजाइन बनाए जाते हैं। ऐसी डिजाइन्स हैवी कुर्ते पर खूब जंचती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. कढ़ाई-बटन डिजाइन

प्लेन कुर्तों में लेडीज कढ़ाई वाली स्लीव्स बनवा रही हैं। इसमें शानदार रंग-बिरंगी बेल-बूटे और फूल डिजाइन की कढ़ाई बनाई है, साथ ही स्लीव्स पर बटन भी लगाएं है। बॉर्डर पर हैवी वर्क है।

Image credits: instagram
Hindi

6. फ्लावर कट डिजाइन

फ्लावर कट डिजाइन इन दिनों सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। इसमें ब्लैक प्लेन कुर्ते की स्लीव्स पर कट फ्लावर्स लगाएं हैं, जिससे ये कुर्ता और ग्रेसफुल दिख रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. क्रॉस स्ट्रैप डिजाइन

क्रॉस स्ट्रैप स्लीव्स डिजाइन सबसे ज्यादा फैशन में हैं। पीले कुर्ते की फुल स्लीव्स पर क्रॉस स्ट्रैप फंकी डिजाइन बेहद शानदार लुक देती हैं। इससे गर्मियों में कैरी कर सकते हैं।

Image credits: instagram

500रु में अमीरों वाला टशन ! खरीदें लहरिया प्रिंट Cotton Kurta Set

Charu Asopa की 7 लाइटवेट साड़ियां, मायके में करें Try

Wah भाभी- कहेंगे देवरजी! फैमिली पिकनिक पर पहनें V-neck Suits

44 की उम्र में आंटी नहीं लगेंगी 'Poo', स्टाइल कें करीना कपूर से Suits