Hindi

44 की उम्र में आंटी नहीं लगेंगी 'Poo', स्टाइल कें करीना कपूर से Suits

Hindi

अंगरखा स्टाइल सूट

करीना कपूर का यह सूट लुक काफी जबरदस्त है। अदाकारा ने शिमरी क्रीम सूट के ऊपर से बूटी वर्क वाला व्हाइट अंगरखा पहना है। बाजू पर गोल्डन जरी की डिटेलिंग की गयी है। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंकसिल्क सूट विद ऑर्गेंजा दुपट्टा

पिंक कलर के सूट पर व्हाइट हैंड प्रिंट बहुत ही प्यारा लग रहा है। करीना ने इसके साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा लिया है। एक्ट्रेस के इस लुक को आप खास इवेंट में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो सिल्वर वर्क अनारकली सूट

येलो कलर के सिल्वर वर्क अनारकली सूट में करीना गॉर्जियस लुक दे रही हैं। सूट पर सिल्वर वर्क किया गया है। वेडिंग सीजन में आप इस तरह के सूट रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड सूट विद गोल्डन जरी वर्क

अगर आपको बढ़ती उम्र में रॉयल लुक पाना है तो फिर रेड कलर का सूट ट्राई करें, जिस पर गोल्डन जरी का काम हो।करीना की तरह हैवी दुपट्टा लें और गोल्डन इयररिंग्स पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंटकट हैवी वर्क अनारकली

फ्रंट कट हैवी अनारकली सूट में करीना स्टनिंग लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स सूट के साथ कॉलर नेक डिजाइन किया गया है। इस सूट को भी आप खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

चिकनकारी वर्क सूट

करीना कपूर चिकनकारी वर्क लाइट ग्रीन सूट में क्लासिक लग रही हैं। समर में आप इस तरह के सूट अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest

+साइज में चुनें ढीले सलवार कॉटन सूट! ना फंसेंगे ना चिपकेंगे

Limited Edition बनेगा पुराना बैग, घर बैठे सस्ती चीजों से सजाएं

मां की पुरानी कॉटन साड़ी न होने दें बर्बाद, अस्तर लगवाकर सिलवाएं 5 टिकाऊ कुर्ती

हनुमान जयंती: अपने बेटे के लिए संकटमोचन के प्यारे नाम!