Hindi

Limited Edition बनेगा पुराना बैग, घर बैठे सस्ती चीजों से सजाएं

Hindi

हैंडबैग को यूं दें नया मेकओवर

आप अपने पुराने हैंडबैग को घर पर ही यूनिक और स्टाइलिश बना सकती हैं। यहां जानें कुछ आसान और मजेदार तरीके जिससे अपने हैंडबैग को एक नया रूप दे सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

पोम-पोम या टैसल आइडिया

यह आपके बैग को काफी खूबसूरत और एथनिक लुक दे सकते हैं। आप अपने हैंडबैग को बेहतरीन लुक देने के लिए आप इसमें रंगीन पोम-पोम या टैसल लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मेटल ब्रोच और पिन करें ऐड

हैंडबैग को मेटल बैज और पिन की मदद से डेकोरेट करें। लुक और कलर के हिसाब से उसे खरीदकर बैग में अटैच करें। यह आपके हैंडबैग को एक इंडस्ट्रियल लुक देंगे। चाहें तो इमोजी पिंस से सजाएं।

Image credits: instagram
Hindi

पुराने नए बटनों से सजाएं

आप पुराने नए बटनों से अपने हैंडबैग को सजाएं। इसपर गोंद या सिलाई करके इसे लगा सकती हैं। यह आपके हैंडबैग को एक विंटेज और फैंसी लुक दे सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल रिबिन से सजाएं बैग

साथ ही बैग में आप चाहें तो सैटिन रिबन भी ऐड करा सकती हैं। इसमें आप ब्राइट प्रिंट या फ्लोवर प्रिंट वाले रिबिन लेकर अपने हैंडबैग पर लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड और सुई से बनाएं डिजाइन

आप अपने हैंडबैग पर छोटे-छोटे थ्रेड और सुई का उपयोग करके डिजाइन बना सकती हैं। इससे आपके सिंपल बैग को एम्ब्रॉयडरी लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest

मां की पुरानी कॉटन साड़ी न होने दें बर्बाद, अस्तर लगवाकर सिलवाएं 5 टिकाऊ कुर्ती

हनुमान जयंती: अपने बेटे के लिए संकटमोचन के प्यारे नाम!

ऑफिस में स्टाइलिश से लेकर पाएं बॉसी लुक, वियर करें ये को-ऑर्ड आउटफिट

'रूप तेरा मस्ताना' गाना गाएंगे पिया जी! पर्पल साड़ी संग पहनें 6 तरह के ब्लाउज