+साइज में चुनें ढीले सलवार कॉटन सूट! ना फंसेंगे ना चिपकेंगे
Other Lifestyle Apr 13 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Libas
Hindi
A-Line कुर्ता विद लाइट प्रिंट्स सलवार
A-Line कुर्ता नीचे तरफ खुलता है जो बॉडी को लंबा दिखाता है। इसमें छोटे और सिंपल प्रिंट्स जैसे बुटीक वर्क या लता प्रिंट बहुत कमाल लगते हैं। साथ में आप लाइट प्रिंट सलवार चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल ब्लॉक प्रिंट लूज सूट
हल्के कॉटन या रेयॉन फैब्रिक में बना फ्लोरल ब्लॉक प्रिंट सूट बेस्ट रहेगा। जिसमें कुर्ता थोड़ा लॉन्ग और स्ट्रेट हो। ये पेट और हिप्स को कवर करता है और लूज सलवार आपको फ्रेश फील कराएगी।
Image credits: instagram
Hindi
Empire Line कुर्ता मोटिफ्ट प्रिंट सूट
Empire waistline वाला कुर्ता, बेली एरिया को कवर करता है और एक फॉर्मल-एथनिक vibe देता है। इसमें मुग़ल प्रिंट बेहद सुंदर डिजाइन के साथ आपको मिल जाएंगे। इसे आप जरूर खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
लूज सूट विद जामदानी प्रिंट सलवार
थोड़ा लूज फिटिंग और लॉन्ग कट सूट के साथ जामदानी या बाघ प्रिंट वाला कुर्ता-सलवार स्टाइल करके रॉयल लुक पाएं। ऐसे सूट हमेशा प्लस साइज को बैलेंस करते हैं।
Image credits: libas
Hindi
Straight Fit कुर्ता-सलवार सूट
स्ट्रेट फिट लूज कुर्ता को आप ढीली सलवार के साथ पेयर करें। Dabu प्रिंट जैसे earthy टोन वाले डिजाइन प्लस साइज में स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं। ऐसे सूट इस समर सीजन में जरूर पहनें।