Hindi

Wah भाभी- कहेंगे देवरजी! फैमिली पिकनिक पर पहनें V-neck Suits

Hindi

V-neck सूट डिजाइन Ideas

पिकनिक या डे आउटिंग के लिए V-neck सूट डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेंगे। ये हल्के और ट्रेंडी होते हैं, बल्कि V-नेक आपके फेस और नेक एरिया को लंबा दिखाते हैं जिससे फिगर ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

Anarkali V-Neck प्लेन सूट सेट

हल्की कढ़ाई या प्लेन पैटर्न में आप ऐसा अनारकली सूट में V-neck डिजाइन चुनें, ये पहनने पर बहुत ही एलिगेंट लगता है। इसके साथ घूमते-फिरते भी आप ग्रेसफुल दिखेंगी और आराम भी मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

V-Neck लेटेस्ट A-Line सूट

आप ऐसा A-line कट वाला सूट चुनें। इसमें V-neck के साथ जरी वर्क हैष यह डिजाइन हल्का भी होता है और साथ में स्मार्ट व कंफर्टेबल भी, खासकर गर्मियों की पिकनिक के लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

लाइनिंग V-neck Kurta पैंट सेट

V-neck कुर्ता और नीचे ढीले-ढाले पैंट्स भी एक बेस्ट से हैं। ये फन, फ्यूजन लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ये स्टाइल आपको एकदम यूथफुल और एक्टिव दिखाएगा।

Image credits: Gemini AI
Hindi

Cotton V-Neck कुर्ता सूट सेट

फ्लोरल प्रिंट में कॉटन फैब्रिक का सिंपल V-neck कुर्ता सलवार या प्लाजो भी बेस्ट चॉइस है। ये आउटिंग के लिए ब्रीदेबल रहता है। साथ ही पहनने पर स्टाइलिश और एकदम कैज़ुअल लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

पेस्टल शेड वीनेक सूट सेट

डीप V-neck के साथ आप ऐसा पेस्टल शेड सूट सेट भी चुन सकती हैं। ये सॉफ्ट सिलुएट और आरामदायक मूवमेंट देता है, जिससे पिकनिक पर बैठना-चलना आसान हो जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

Straight Kurta V-Neck सूट सेट

सिंपल स्ट्रेट फिट कुर्ता जिसमें नेकलाइन पर कॉन्ट्रास्ट पिपिंग हो, ये बेस्ट चॉइस रहेगा। ये क्लासिक डिजाइन पिकनिक के साथ-साथ कॉलेज या कैजुअल मीटअप में भी चल सकता है।

Image credits: social media

44 की उम्र में आंटी नहीं लगेंगी 'Poo', स्टाइल कें करीना कपूर से Suits

+साइज में चुनें ढीले सलवार कॉटन सूट! ना फंसेंगे ना चिपकेंगे

Limited Edition बनेगा पुराना बैग, घर बैठे सस्ती चीजों से सजाएं

मां की पुरानी कॉटन साड़ी न होने दें बर्बाद, अस्तर लगवाकर सिलवाएं 5 टिकाऊ कुर्ती