Charu Asopa की 7 लाइटवेट साड़ियां, मायके में करें Try
Other Lifestyle Apr 13 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ब्राइट कलर कॉटन साड़ी
मायके में आप इस तरह की सोबर ब्राइट कलर कॉटन साड़ी भी पहन सकती हैं। चारू ने प्लेन कॉटन साड़ी वियर की है जो कि एक बेस्ट चॉइस है। इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ ही कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
लाइटवेट शिफॉन साड़ी डिजाइन
लाइटवेट साड़ी में रॉयल लुक पाने के लिए चारू असोपा की तरह शिफॉन साड़ी वियर कर सकती हैं। इस तरह की शिफॉन साड़ी में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। साथ ये कैरी करना काफी आसान रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बांधेज प्रिंट जॉर्जेट साड़ी
लाइटवेट में इस तरह की बांधेज प्रिंट जॉर्जेट साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी। स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें भी आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर डिटेल नेट साड़ी
चारू असोपा की ये बॉर्डर डिटेल नेट साड़ी भी बेस्ट है। ऐसे पैटर्न लाइटवेट में आसानी से मिल जाते हैं। आप इसे खरीद सकती हैं और मैचिंग के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड समर फ्रेंडली साड़ी
यह प्रिंटेड साड़ी मल्टी कलर में है और इस साड़ी के बॉर्डर में बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है। लाइटवेट में ये बेस्ट समर फ्रेंडली साड़ी हैं। इसके साथ सिंपल गोल्ड ज्वेलरी वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
गोटा बॉर्टर प्लेन साड़ी
खिले हुए रंग वाली ऐसी गोटा बॉर्टर प्लेन साड़ी भी बेस्ट है। आप भी फैंसी ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। ये पहनने में बहुत ही कमाल लगेगी और दिनभर इसे कैरी करना भी आसान रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
बूटी वर्क कॉटन ब्लेंड साड़ी
अगर हैवी स्टाइलिश साड़ी पहनना है तो आप एक्ट्रेस की तरह ऐसी बूटी वर्क कॉटन ब्लेंड साड़ी वियर कर सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। ऐसी साड़ी में लुक ज्यादा स्टाइलिश नजर आएगा।