500रु में अमीरों वाला टशन ! खरीदें लहरिया प्रिंट Cotton Kurta Set
Hindi

500रु में अमीरों वाला टशन ! खरीदें लहरिया प्रिंट Cotton Kurta Set

गर्मियों के लिए कॉटन लहरिया कुर्ता सेट
Hindi

गर्मियों के लिए कॉटन लहरिया कुर्ता सेट

गर्मियों में स्टाइल-फैशन एक साथ फ्लॉन्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आपकी इस परेशानी को दूर करने हम 500 रु के कॉटन सलवार सूट की डिजाइन लहरिया वर्क पर लाये हैं।

Image credits: Pinterest
वी नेक लहरिया कुर्ता सेट
Hindi

वी नेक लहरिया कुर्ता सेट

ऑफिस से लेकर आउटिंग तक वी नेक पर ऐसे लाइटवेट लहरिया कुर्ता सेट बहुत डिसेंट लगती है। आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टे संग रिक्रिएट कर कई ओकेजन पर भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
ब्लू लहरिया ए लाइन कुर्ता सेट
Hindi

ब्लू लहरिया ए लाइन कुर्ता सेट

अनारकली-फुल लेंथ से हटकर ए लाइन पर ऐसा ब्लू लहरिया कॉलर नेक कुर्ती चुनें। ये 500 रु के अंदर आराम से मिल जाएगी। इसे आप डिफरेंट कलर की पैंट-प्लाजो संग कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया प्लाजो कुर्ता सेट

ऑफिस के साथ हल्दी के फंक्शन वेवी कुर्ती विद प्लाजो शान बढ़ाएगा। ये लगने के साथ कंफर्ट भी देता है। अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो विकल्प बनाना ज्यादा बेहतर रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया पैटर्न सलवार सूट

कुर्ता सेट से हटकर थ्री पीस पर ऐसी लहरिया सलवार सूट भी 500-700 रु की रेंज में मिल जाएंगे। आप इसे सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी के साथ टीमअप कर शादी-ब्याह में भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया कॉटन प्रिंट सूट

ऑफिस जाती हैं तो फॉर्मल लुक के लिए कॉटन प्रिंट पर ऐसे लहरिया सूट खरीदें। ये आपको हीरोइन बनाने में कमी नहीं रखेगा। साथ में मिनिमल ज्वेलरी और कोल्हापुरी चप्पल स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया कॉटन कुर्ता सेट की डिजाइन

कुर्ता सेट पर लहरिया कॉटन बहुत प्यारा लगता है। आप इसे 500 रुपए तक आराम से खरीद पाएंगी। दुपट्टा चाहिए तो कंट्रास्ट कलर चुनें। साथ में चांदीबालियां कैरी कर स्टाइलिश लगें। 

Image credits: Pinterest

Charu Asopa की 7 लाइटवेट साड़ियां, मायके में करें Try

Wah भाभी- कहेंगे देवरजी! फैमिली पिकनिक पर पहनें V-neck Suits

44 की उम्र में आंटी नहीं लगेंगी 'Poo', स्टाइल कें करीना कपूर से Suits

+साइज में चुनें ढीले सलवार कॉटन सूट! ना फंसेंगे ना चिपकेंगे