गर्मियों में स्टाइल-फैशन एक साथ फ्लॉन्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आपकी इस परेशानी को दूर करने हम 500 रु के कॉटन सलवार सूट की डिजाइन लहरिया वर्क पर लाये हैं।
ऑफिस से लेकर आउटिंग तक वी नेक पर ऐसे लाइटवेट लहरिया कुर्ता सेट बहुत डिसेंट लगती है। आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टे संग रिक्रिएट कर कई ओकेजन पर भी पहन सकती हैं।
अनारकली-फुल लेंथ से हटकर ए लाइन पर ऐसा ब्लू लहरिया कॉलर नेक कुर्ती चुनें। ये 500 रु के अंदर आराम से मिल जाएगी। इसे आप डिफरेंट कलर की पैंट-प्लाजो संग कैरी करें।
ऑफिस के साथ हल्दी के फंक्शन वेवी कुर्ती विद प्लाजो शान बढ़ाएगा। ये लगने के साथ कंफर्ट भी देता है। अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो विकल्प बनाना ज्यादा बेहतर रहेगा।
कुर्ता सेट से हटकर थ्री पीस पर ऐसी लहरिया सलवार सूट भी 500-700 रु की रेंज में मिल जाएंगे। आप इसे सिल्वर या पर्ल ज्वेलरी के साथ टीमअप कर शादी-ब्याह में भी पहन सकती हैं।
ऑफिस जाती हैं तो फॉर्मल लुक के लिए कॉटन प्रिंट पर ऐसे लहरिया सूट खरीदें। ये आपको हीरोइन बनाने में कमी नहीं रखेगा। साथ में मिनिमल ज्वेलरी और कोल्हापुरी चप्पल स्टाइल करें।
कुर्ता सेट पर लहरिया कॉटन बहुत प्यारा लगता है। आप इसे 500 रुपए तक आराम से खरीद पाएंगी। दुपट्टा चाहिए तो कंट्रास्ट कलर चुनें। साथ में चांदीबालियां कैरी कर स्टाइलिश लगें।