40 डिग्री में भी मिलेगी 25 वाली ठंडक, घर में लगाएं ये 6 Cooler Plant
Hindi

40 डिग्री में भी मिलेगी 25 वाली ठंडक, घर में लगाएं ये 6 Cooler Plant

स्नेक प्लांट (Snake Plant)
Hindi

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

  • रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे कमरे का टेम्परेचर नेचुरली कूल रहता है।
  • यह toxin-free और थर्मल कूलिंग देने वाला plant है।
  • Bedroom में रखने से गहरी नींद और ठंडक मिलती है।
Image credits: Pinterest
एलोवेरा (Aloe Vera)
Hindi

एलोवेरा (Aloe Vera)

  • न सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद, बल्कि ये गर्मी में हवा को भी ठंडा करता है।
  • कम जगह में लग सकता है और बहुत कम पानी में भी पनपता है।
  • इसे खिड़की के पास या बालकनी में रखें।
Image credits: Pinterest
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
Hindi

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

  • यह गर्मियों में हवा से हानिकारक गैसों को हटाकर टेम्परेचर को बैलेंस करता है।
  • कम मेंटेनेंस, कम धूप और कम पानी में भी आसानी से बढ़ता है।
  • Study table, बाथरूम या ऑफिस डेस्क पर रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi

मनी प्लांट (Money Plant)

  • हवा को प्यूरिफाई करता है और गर्म हवाओं को ठंडा करने में मदद करता है।
  • इसे पानी में या मिट्टी में कहीं भी लगाया जा सकता है।
  • घर के हर कोने या किचन विंडो में लगाने से ठंडक बनी रहती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

एरेका पाम (Areca Palm)

  • ये हवा में नमी बनाए रखता है और नेचुरल humidifier की तरह काम करता है।
  • इसके पत्ते हवा को ठंडा कर कमरे में फ्रेशनेस बनाए रखते हैं।
  • हॉल या ड्राइंग रूम के कोनों में लगाना बेस्ट रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi

नीम का छोटा पौधा (Mini Neem Plant)

  • एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुणों से भरपूर और हवा को ठंडा करने वाला देसी सुपरहीरो प्लांट।
  • बालकनी या छत पर गमले में रखें, दिन भर हवा को साफ और ठंडा करेगा।
Image credits: Pinterest

कुर्ते में बनवाएं नई Trendy Sleeves डिजाइन्स, बदल जाएगी Suit की रंगत

500रु में अमीरों वाला टशन ! खरीदें लहरिया प्रिंट Cotton Kurta Set

Charu Asopa की 7 लाइटवेट साड़ियां, मायके में करें Try

Wah भाभी- कहेंगे देवरजी! फैमिली पिकनिक पर पहनें V-neck Suits