Hindi

मकर संक्रांति पर येलो सूट पहनते ही निखर उठेगा लुक, सास लेंगी बलाइयां

Hindi

पीला अनारकली सूट

मकर संक्रांति पर फ्लेयर्ड अनारकली सूट बहुत सुंदर लगता है। हल्की कढ़ाई और गोल्डन बॉर्डर इसे ट्रेडिशनल और एलिगेंट लुक देते हैं। ये आपके चेहरे पर रोनक लाएगी। ये आपको 1k तक मिल जाएगी।

Image credits: instagram @__bawrii
Hindi

पीला स्ट्रेट कट सूट

जो लोग मिनिमलिस्ट स्टाइल पसंद करते हैं, उनके लिए पीला सूट सबसे अच्छा ऑप्शन है। क्लासी और आरामदायक लुक के लिए इसे पलाजो पैंट या ट्राउज़र के साथ पहनें। ये आपको 600 तक मिल जाएगा।

Image credits: instagram @ethnic_vogueindia
Hindi

पीला शरारा सूट

त्योहारों के दौरान शरारा सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। फ्लेयर्ड शरारा पैंट के साथ एक छोटा पीला कुर्ता आपको फेस्टिव और रिच लुक देगा। ये सूट आपको 12000 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram @ethnicplus.in
Hindi

पीला कुर्ता-पलाजो सेट

अगर आप हल्का और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो पीला कुर्ता-पलाजो सेट चुनें। प्रिंटेड या गोटा वर्क डिजाइन दिन के फंक्शन के लिए एकदम सही है। आपको ये ऑनलाइन 1500 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: instagram @bajaj.exclusive Sirsa, Haryana
Hindi

पीला जैकेट स्टाइल सूट

एक सिंपल सूट के ऊपर कंट्रास्टिंग या मैचिंग जैकेट जोड़ने से वह ट्रेंडी बन जाता है। यह डिजाइन आपको मकर संक्रांति के खास मौके पर एक यूनिक लुक देगा। ये आपको थोड़ा कॉस्टली 2k तक मिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

दुपट्टे के साथ पीला प्रिंटेड सूट

फ्लोरल या ट्रेडिशनल प्रिंट वाला पीला सूट बहुत फ्रेश लगता है। हल्का दुपट्टा जोड़ने से यह कैज़ुअल से फेस्टिव लुक में बदल सकता है। इसे आप आसानी से 600 रुपए तक खरीद सकते हैं। 

Image credits: instagram @fabanzafashionuk

परांदा हुआ आउट, लोहड़ी पर ट्राई करें गोटा पट्टी लेस हेयर स्टाइल

नेचुरल ग्लो मिनटों में ! लोहड़ी पर चुनें तारा सुतारिया से मेकअप लुक

Golden Lipstick: 6 Shades जो हर लुक को बना दें ग्लैमरस

घुंघराली जुल्फों को स्ट्रेट करके ना करें बर्बाद, बनाएं तापसी पन्नू सी ये 7 हेयरस्टाइल