Hindi

फूल से लद जाएगा पौधा, केले और खीरे के छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल

Hindi

केले और खीरे के छिलके का कमाल

अगर आपके प्लांट में फूल नहीं आ रहे हैं तो चिंता होने की जरूरत नहीं। केले और खीरे के छिलके का खाद बनाकर डालने पर आपकी बगिया गुलजार हो उठेगी।

Image credits: social media
Hindi

केले और खीरे के छिलेक का ऑर्गेनिक खाद

केले और खीरे के छिलके में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पौधे के ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं। इन्हें फेंकने की बजाय इनका आसानी से खाद बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

केले के छिलके का खाद

केले के छिलके को पौधे में दो तरह से उपयोग कर सकते हैं। एक तो केले के छिलके को पानी में डालकर दो दिन तक छोड़ दें। फिर पानी को छान लें। इस पानी को प्लांट में डालें।

Image credits: social media
Hindi

केले के छिलके को सूखाकर खाद

केले के छिलके को धूप में अच्छी तरह सूखा दें। फिर इसका पाउडर बना लें। इसमें लिम्सम नमक मिला लें।  इसमें पाया जाने वाला पोटेशियम और फास्फोरस पौधे में फूल लाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

खीरे के छिलके का खाद

खीरे के छिलके को धूप में सूखा दें। इसके बाद इसे जलाकर राख बना दें। अब इस राख को आप फर्टिलाइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खीरे के छिलके में पाया जाने वाला पोषक तत्व

खीरे के छिलके में 11% फॉस्फोरस और 27% पोटाशियम पाया जाता है, जो पौधे को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से प्लांट में ग्रोथ होने लगता है।

Image credits: Getty

समर में लगेंगी हॉट चिक, जब पहनेगी धनश्री वर्मा की तरह 8 स्टनिंग ड्रेस

देबिना बनर्जी ने खोया फिगर पाया, 2 बच्चों की मां का गजब ट्रांसफॉर्मेशन

ईद पर अब्बा जान उतारेंगे नजर, पहनें ईशा शर्मा की तरह 10 सूट

लॉन्ग हेयर-ट्रिमड बीयर्ड MS DHONI का लुक बढ़ा रहा टेंपरेचर- SEE PICS