अगर आपके प्लांट में फूल नहीं आ रहे हैं तो चिंता होने की जरूरत नहीं। केले और खीरे के छिलके का खाद बनाकर डालने पर आपकी बगिया गुलजार हो उठेगी।
केले और खीरे के छिलके में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पौधे के ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं। इन्हें फेंकने की बजाय इनका आसानी से खाद बना सकते हैं।
केले के छिलके को पौधे में दो तरह से उपयोग कर सकते हैं। एक तो केले के छिलके को पानी में डालकर दो दिन तक छोड़ दें। फिर पानी को छान लें। इस पानी को प्लांट में डालें।
केले के छिलके को धूप में अच्छी तरह सूखा दें। फिर इसका पाउडर बना लें। इसमें लिम्सम नमक मिला लें। इसमें पाया जाने वाला पोटेशियम और फास्फोरस पौधे में फूल लाते हैं।
खीरे के छिलके को धूप में सूखा दें। इसके बाद इसे जलाकर राख बना दें। अब इस राख को आप फर्टिलाइजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
खीरे के छिलके में 11% फॉस्फोरस और 27% पोटाशियम पाया जाता है, जो पौधे को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से प्लांट में ग्रोथ होने लगता है।