Hindi

समर में लगेंगी हॉट चिक, जब पहनेगी धनश्री वर्मा की तरह 8 स्टनिंग ड्रेस

Hindi

फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग ड्रेस

गर्मियों में अगर आप एकदम कूल और कंफर्टेबल लुक अपनाना चाहती है और लॉन्ग ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की दो स्ट्रैप वाली फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

धनश्री वर्मा के इस लुक को भी समर्स में आप रीक्रिएट कर सकती हैं। जिसमें वह व्हाइट एंड ब्राउन पोल्का डॉट ऑफ शोल्डर लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है। इसमें फुल पफ स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप एकदम स्लिम ट्रिम है और समर्स में किसी पार्टी में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरीके की ब्लू रफल हाई थाई स्लिटेड वन शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

समर में क्यूट और बबली लुक ट्राई करने के लिए इस तरीके से व्हाइट बेस में पिंक फ्लॉवर्स वाली ऑफ शोल्डर शॉर्ट मिनी ड्रेस पहनें और इसके साथ सनग्लासेस और हैट लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

समर फ्रेंडली को-ओर्ड सूट

गर्मियों में कॉटन फैब्रिक के को-ओर्ड सूट्स बहुत स्टाइलिश लगते हैं। जैसे धनश्री वर्मा ने बेल बॉटम स्टाइल का फ्लोरल प्रिंट पैंट पहना है और उसके साथ स्लीवलेस जैकेट कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप विद हाई थाई स्लिट स्कर्ट

अगर आप किसी समर वेकेशन पर समुद्र किनारे छुट्टियां मनाने जा रही हैं, तो धनश्री वर्मा की तरह सी ब्लू कलर के हॉल्टर नेक क्रॉप टॉप के साथ हाई-थाई स्लिट स्कर्ट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कर्ट टॉप करें ट्राई

समर्स कंट्रास्ट में ऑरेंज और ब्लू फ्लोरल प्रिंट में स्कर्ट टॉप कैरी करें। जैसे धनश्री ने ऑरेंज और व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ ब्लू कलर की माइक्रो मिनी स्कर्ट पेयर की है।

Image credits: Instagram

देबिना बनर्जी ने खोया फिगर पाया, 2 बच्चों की मां का गजब ट्रांसफॉर्मेशन

ईद पर अब्बा जान उतारेंगे नजर, पहनें ईशा शर्मा की तरह 10 सूट

लॉन्ग हेयर-ट्रिमड बीयर्ड MS DHONI का लुक बढ़ा रहा टेंपरेचर- SEE PICS

क्लीवेज छुपाना हो या दिखाना, चुनें प्रियंका चोपड़ा सी 10 ब्लाउज डिजाइन