Hindi

ईद पर अब्बा जान उतारेंगे नजर, पहनें ईशा शर्मा की तरह 10 सूट

Hindi

गुलाबी सलवार -सूट

गुलाबी कलर के सूट के नेकलाइन पर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। दुपट्टे के बॉर्डर पर भी वर्क है। ईशा शर्मा की तरह आप ईद पर इस तरह का सूट सिलवा सकती हैं। यह काफी प्यारा लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिटेंड पिंक सूट

अगर आप ईद पर कुछ लाइट लेकिन सोबर सा लुक ट्राई करना चाहती हैं तो 'पश्मीना' फेम एक्ट्रेस के पिंक चुनरी प्रिटेंड सलवार सूट ट्राई कर सकती हैं। कम कीमत में यह आपको मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन वेलवेट सूट

गोल्डन जरी वर्क से सजे मैरुन वेलवेट सूट काफी प्यारा लुक देता है। ईद के लिए इस तरह का आउटफिट भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी कलर सिल्क सूट

मेहंदी कलर के सिल्क सूट आप ईद या इफ्तार पार्टी के लिए चुन सकती हैं। एक्ट्रेस इस सूट में हसीन लग रही है। इस तरह की ड्रेस आपको 2 हजार रुपए के नीचे मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पर्पल पटियाला सूट

पटियाला सूट पहनने के बाद एक अलग ही क्लासिक लुक सामने आता है। ईद पर अगर आप ट्रेडिशनल सूट से उब गई है तो इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सिल्वर वर्क शिफॉन सूट

रॉयल ब्लू कलर के सलवार सूट और दुपट्टे पर सिल्वर जरी वर्क किया गया है। इस तरह का सूट एलिगेंट लुक देता है। इतना ही नहीं यह जेब पर भारी भी नहीं पड़ती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गोटापट्टी सूट

गोटापट्टी से सजे रेड सूट और प्रिटेंड दुपट्टे को जोड़कर आप ईद या इफ्तार पार्टी के लिए लिबास तैयार कर सकती हैं। यह काफी स्टनिंग लुक आपको देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू वेलवेट सूट

वेलवेट सूट के इस ऑप्शन को भी आप देख सकती हैं। पहनने में यह काफी कंफर्टेबल होता है और यूनिक लुक देता है। आप चाहे तो इसके साथ हैवी ईयरिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट सूट

रमजान के पाक महीने में फास्ट के दौरान कंफर्टेबल रहने के लिए आप व्हाइट कलर के सूट को ट्राई कर सकती हैं। कॉटन का यह सूट और पजामा टेलर से सिलवाकर रख लें। 

Image credits: Instagram

लॉन्ग हेयर-ट्रिमड बीयर्ड MS DHONI का लुक बढ़ा रहा टेंपरेचर- SEE PICS

क्लीवेज छुपाना हो या दिखाना, चुनें प्रियंका चोपड़ा सी 10 ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों के लिए 7 फ्लोरल Blouse Design, 500रु के अंदर बनवाएं ये ऑप्शन!

मां बनने के बाद फिगर क्यों छुपाना, पहनें रुबीना दिलैक की तरह 10 ड्रेस