Hindi

गर्मियों के लिए 7 फ्लोरल Blouse Design, 500रु के अंदर बनवाएं ये ऑप्शन!

Hindi

थ्रीफॉर्थ स्लीव डीप नेक ब्लाउज

इस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत फ्लोरल में आने वाला प्रिंट दिया गया है, जिस पर आप कॉटन की साड़ी कैरी करके एक डिसेंट ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। यह ब्लाउज मल्टी पर्पस ऑप्शन के साथ है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट स्टाइल फ्लोरल ब्लाउज

आपको यह डीप नेक में ब्रालेट स्टाइल के साथ फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज मिल जाएगा। जिसे आप साड़ी से लेकर लंहगा तक के साथ कैरी कर सकती हैं। यह ब्लाउज पार्टी के लिए परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक है।

Image credits: instagram
Hindi

पैडेड ऑफ शोल्डर फ्लोरल ब्लाउज

यह एक पैडेड रेडीमेड ऑफ शोल्डर फ्लोरल ब्लाउज है, जिसमें आपको लीफ्स और फ्लोवर वाला प्रिंट मिल जाएगा। इसमें आपको मल्टीपल साइज ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स वीनेक ब्लाउज डिजाइन

अगर आपकी बाजू मोटी है तो ऐसे में आप फुल स्लीव्स ब्लाउज को भी वियर कर सकती हैं। इसमें भी काफी अच्छा लुक क्रिएट किया जा सकता है। इस तरह के ब्लाउज आपको रेडिमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हाई प्लंजिंग नूडस स्टैप ब्लाउज

ब्लाउज में अट्रैक्टिव लुक क्रिएट करने के लिए आप हाई प्लंजिंग नूडस स्टैप ब्लाउज को भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें भी लुक अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

बंदगला स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

बंदगला स्टाइल ब्लाउज डिजाइन भी आप चुन सकती हैं। चाहें तो बैक पर कोई डिजाइन भी क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को मार्केट से भी रेडीमेट खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

U-नेकलाइन हाफ स्लीव ब्लाउज

रेगुलर फिट टाइप के साथ आने वाला यह ब्लाउज आपको कॉटन के साथ लाइन्ड मैटेरियल में मिल जाएगा। जो कपड़े को शाइनी लुक देता है। U-नेकलाइन में हाफ स्लीव ब्लाउज लुक एकदम क्लीन रहता है।

Image credits: instagram

मां बनने के बाद फिगर क्यों छुपाना, पहनें रुबीना दिलैक की तरह 10 ड्रेस

बिना हिचक हैवी ब्रेस्ट करें फ्लॉन्ट,बस रानी मुखर्जी सी 10 ब्लाउज पहनें

Holika Dahan में नई शादी के बाद पहनें 7 लहंगे, मचल उठेगा पिया का जिया!

गर्मी में नहीं होगी AC चलाने की जरूरत, जब पहनेगी कॉटन के Co Ords Sets