Hindi

गर्मी में नहीं होगी AC चलाने की जरूरत, जब पहनेगी कॉटन के Co Ords Sets

Hindi

कॉटन को-ओर्ड सेट

कॉटन के सलवार सूट्स की जगह अगर आप कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो प्रिंटेड फैब्रिक में इस तरीके का को-ओर्ड सेट पहन सकती हैं। जिसमें शॉर्ट कुर्ता और प्लाजो पैंट दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंट को-ओर्ड सेट

टेलीविजन एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की तरह आप एकदम स्टाइलिश को-ओर्ड सेट पहन सकती हैं, जिसमें उन्होंने व्हाइट बेस में ब्लू फ्लोरल प्रिंट शर्ट और लूज पैंट कैरी किया है।

Image credits: social media
Hindi

डबल डाई को-ओर्ड सेट

आलिया भट्ट की तरह आप ब्लू एंड ग्रीन कलर में शेडेड शर्ट और लूज पैंट कैरी करके एकदम स्टाइलिश को-ओर्ड सेट बनवा सकते हैं। इसके साथ हूप्स इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

पेप्लम स्टाइल को-ओर्ड सेट

रस्ट ग्रीन कलर में व्हाइट प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में आप एकदम स्टाइलिश लगेगी। इसे आप पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ती में बनवाएं और नीचे पेंसिल पैंट स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

रैप राउंड को-ओर्ड सेट

कॉटन में डिजिटल प्रिंट्स भी इन दिनों काफी चलन में है। ऐसे में आप येलो, पिंक और ब्लू डिजिटल प्रिंट में इस तरीके का फ्रंट नॉट वाला रेप राउंड स्टाइल का को-ओर्ड सेट पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेड प्रिंटेड को-ओर्ड सेट

रेड बेस में ग्रीन पत्ती और फ्लावर्स बना हुआ इस तरीके का थ्री फोर्थ स्लीव्स को-ओर्ड सेट आपको बहुत ही बॉसी और क्लासी लुक दे सकता है। इसे आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नियॉन ग्रीन को-ओर्ड सेट

करीना कपूर खान की तरह एकदम कूल और स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप इस तरीके के दो बड़े पॉकेट वाले लूज पैंट को सेम मैटेरियल की लूज शर्ट के साथ कैरी करके एकदम कंफर्टेबल लुक पाएं।

Image Credits: social media