5.1 फीट हाइट में ढाएंगी कहर, बॉलीवुड की बबली जैसी पहनें तो 7 साड़ियां
Other Lifestyle Mar 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
प्रिंटेड स्टाइल कोट्स साड़ी
प्लेन साटन साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। लेकिन आप इस तरह की डिफरेंट प्रिंटेड स्टाइल कोट्स साड़ी चुनें। इससे आपकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
शिफॉन प्रिंटेड स्टाइल साड़ी
येलो शेड वाली प्लेन साड़ी को आप इस तरह के शिफॉन प्रिंटेड स्टाइल में खरीद सकती हैं। ये गोल्डन ईयरिंग्स के साथ प्यारी लगेगी। साथ ही मिनी बैग मिस ना करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल साड़ी डिजाइन
इसे आप परफेक्ट रेट्रो लुक के लिए स्टाइल कर सकती हैं। रोजाना ऑफिस वियर या इजी-ब्रीजी लुक के लिए इस तरीके के डिजाइन वाली साड़ी आपको बेस्ट लुक देने में मदद करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ी
इस तरीके के लुक के साथ आप मैचिंग ब्लाउज के साथ ही कांजीवरम साड़ी वियर करें। ये आपको रॉयल और हैवी लुक देगी। ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी ब्लैक बॉर्डर साड़ी
रानी ने ये ब्लैक साड़ी एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए चुनी थी। इस पर लगी शिमरी ब्लैक बॉर्डर और शिमरी ब्लाउज वाकई एक परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: instagram
Hindi
कस्टमाइज साड़ी स्टाइल
इस तरह की साड़ियां आप स्पेशल ओजेकन के लिए कस्टमाइज करा सकती हैं। इस लुक के साथ आप बालों में बन हेयर स्टाइल बना लें और रेड रोज को हेयर एक्सेसरीज की तरह इस्तेमाल करें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी स्टाइल साड़ी
किसी भी पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए बनारसी स्टाइल साड़ी बेस्ट लुक देने में मदद करती है। इस खूबसूरत साड़ी लुक को आप सिल्क या साटन फैब्रिक ब्लाउज संग पहनें।