बॉलीवुड की बबली रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी वो बहुत सुंदर है। हम एक्ट्रेस के यहां ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।
रानी मुखर्जी पहले से थोड़ा सा वेट गेन की हैं जिसकी वजह से उनके बाजू मोटी हो गई है। एक्ट्रेस अपने बाजू को छुपाने के लिए पफ लॉन्ग स्लीव्स को पहना है। इस तरह का ब्लाउज सुंदर लगता है।
सिंपल साड़ी के साथ आप अगर सीक्वेंस ब्लाउज पहनती है तो उसकी चमक इतनी होती है कि लोगों की नजर मोटी बाजू पर नहीं जाती है। आप जमकर इस तरह का ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं।
हैवी ब्रेस्ट और मोटी बाजू को फ्लॉन्ट करने का रानी का यह तरीका काफी यूनिक है। ब्रालेट स्ट्रिप ब्लाउज के साथ उन्होंने अलग से ट्रांसपेरेंट ब्लैक श्रग जोड़ा है।
सिल्वर कलर की शिमरी ब्लाउज की नेकलाइन काफी डीप रखी गई है। हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर ये नेक डिजाइन काफी बोल्ड लगता है। छोटी सी स्लीव्स आपके हैवी आर्म को छुपाता है।
रानी के कलेक्शन में ज्यादातर ब्लाउज वी-नेकलाइन वाला होता है। वो हाफ स्लीव्स के साथ इस गले वाले ब्लाउज को पहनना पसंद करती हैं। ऐसे ब्लाउज में आप अपनी क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए आप साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ राउंड नेक ब्लाउज बनवाएं।
छोटी सी बाजू के साथ चोली कट स्टाइल में बना ये ब्लाउज काफी बोल्ड लुक दे रहा है। नेकलाइन को काफी वाइल्ड रखा गया है। ब्रेस्ट को यह अच्छी तरह से सपोर्ट दे रहा है।
फुल स्लीव्स ब्लाउज में नेकलाइन पर गोटापट्टी लगाया गया है। प्लेन ब्लाउज को खूबसूरत बनाने के लिए आप रानी मुखर्जी की तरह नेकलाइन पर गोटापट्टी या लेस लगा सकती हैं।
हाफ स्लीव्स ब्लाउज का गला यू शेप रख गया है। प्लेन साड़ी के साथ खंडाला गर्ल का ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है। आप भी ‘साथिया’ की इस एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।