Hindi

बिना हिचक हैवी ब्रेस्ट करें फ्लॉन्ट,बस रानी मुखर्जी सी 10 ब्लाउज पहनें

Hindi

46 की रानी मुखर्जी

बॉलीवुड की बबली रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी वो बहुत सुंदर है। हम एक्ट्रेस के यहां ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

रानी मुखर्जी पहले से थोड़ा सा वेट गेन की हैं जिसकी वजह से उनके बाजू मोटी हो गई है। एक्ट्रेस अपने बाजू को छुपाने के लिए पफ लॉन्ग स्लीव्स को पहना है। इस तरह का ब्लाउज सुंदर लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज

सिंपल साड़ी के साथ आप अगर सीक्वेंस ब्लाउज पहनती है तो उसकी चमक इतनी होती है कि लोगों की नजर मोटी बाजू पर नहीं जाती है। आप जमकर इस तरह का ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स श्रग विद ब्रालेट ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट और मोटी बाजू को फ्लॉन्ट करने का रानी का यह तरीका काफी यूनिक है। ब्रालेट स्ट्रिप ब्लाउज के साथ उन्होंने अलग से ट्रांसपेरेंट ब्लैक श्रग जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी-नेक ब्लाउज विद स्माल स्लीव

सिल्वर कलर की शिमरी ब्लाउज की नेकलाइन काफी डीप रखी गई है। हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर ये नेक डिजाइन काफी बोल्ड लगता है। छोटी सी स्लीव्स आपके हैवी आर्म को छुपाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स विद वी-नेक ब्लाउज

रानी के कलेक्शन में ज्यादातर ब्लाउज वी-नेकलाइन वाला होता है। वो हाफ स्लीव्स के साथ इस गले वाले ब्लाउज को पहनना पसंद करती हैं। ऐसे ब्लाउज में आप अपनी क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन

सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए आप साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ राउंड नेक ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: Instagram
Hindi

चोलीकट ब्लाउज डिजाइन

छोटी सी बाजू के साथ चोली कट स्टाइल में बना ये ब्लाउज काफी बोल्ड लुक दे रहा है। नेकलाइन को काफी वाइल्ड रखा गया है। ब्रेस्ट को यह अच्छी तरह से सपोर्ट दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटापट्टी ब्लाउज डिजाइन

फुल स्लीव्स ब्लाउज में नेकलाइन पर गोटापट्टी लगाया गया है। प्लेन ब्लाउज को खूबसूरत बनाने के लिए आप रानी मुखर्जी की तरह नेकलाइन पर गोटापट्टी या लेस लगा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यू शेप ब्लाउज डिजाइन

हाफ स्लीव्स ब्लाउज का गला यू शेप रख गया है। प्लेन साड़ी के साथ खंडाला गर्ल का ब्लाउज काफी अच्छा लग रहा है। आप भी ‘साथिया’ की इस एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

Holika Dahan में नई शादी के बाद पहनें 7 लहंगे, मचल उठेगा पिया का जिया!

गर्मी में नहीं होगी AC चलाने की जरूरत, जब पहनेगी कॉटन के Co Ords Sets

5.1 फीट हाइट में ढाएंगी कहर, बॉलीवुड की बबली जैसी पहनें तो 7 साड़ियां

साड़ी के साथ श्रृंगार है जरूरी,सुहागन खुशबू सुंदर के 10 लुक से ले IDEA