Hindi

मां बनने के बाद फिगर क्यों छुपाना, पहनें रुबीना दिलैक की तरह 10 ड्रेस

Hindi

ब्लैक बॉडी हैंगिग ड्रेस

रुबीना दिलैक मां बनने के बाद तेजी से अपना वजन कम कर रही हैं। लेकिन अभी भी वो पहले वाला फिगर नहीं पा सकी हैं। बावजूद इसके वो बॉडी हैंगिग ड्रेस पहनकर अदाएं दिखाती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस को-ऑर्ड ड्रेस

ब्राउन कलर के स्लीवलेस को-ऑर्ड ड्रेस में कमाल की लग रही हैं। मां बनने के बाद कहीं बाहर जाना हो तो इस तरह की ड्रेस पहनकर जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी विद डीप-नेक ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ 'किन्नर बहू' ने येलो साड़ी को फ्यूजन स्टाइल में कैरी किया है। इस तरह से साड़ी ड्रैप करके आप यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट मिनी ड्रेस

अगर आप मां बनने के बाद समंदर किनारे वक्त गुजारने का प्लान बना रही हैं तो फिर इस तरह की मिनी ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। ये आपके बढ़े हुए वजन को भी अट्रैक्टिव बना देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गाउन

रेड कलर के वी-नेक गाउन में बिग बॉस फेम कातिल लुक दे रही हैं। पार्टी में अगर जाना है तो फिर इस लुक को रिक्रिएट करके सुंदर लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट्स विद ब्लेजर

अगर आप बॉसी लुक की तलाश में है तो रुबीना के इस पहनावे को कॉपी कर सकती हैं। शॉर्ट्स के साथ उन्होंने लॉन्ग टॉप पहना है। इसके ऊपर से उन्होंने ब्लेजर को कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बिकिनी विद श्रग

पुल हो या फिर समंदर का किनारा आप रुबीना के बिकिनी लुक को कॉपी कर सकती हैं। हालांकि डीप नेक की जगह आप राउंड नेक बिकिनी चुनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट कट गाउन

रुबीना ब्लू कलर के स्लीट कट गाउन में डैशिंग लुक दे रही हैं। आप भी बढ़े हुए वजन के बावजूद भी इस तरह के ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में दिखाएं अदाएं

साड़ी पहनकर हर महिला के चेहरे पर एक अलग ही निखार आ जाती है। तो अगर किसी इवेंट में या पार्टी में शिरकत करना है तो फिर इस तरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

बिना हिचक हैवी ब्रेस्ट करें फ्लॉन्ट,बस रानी मुखर्जी सी 10 ब्लाउज पहनें

Holika Dahan में नई शादी के बाद पहनें 7 लहंगे, मचल उठेगा पिया का जिया!

गर्मी में नहीं होगी AC चलाने की जरूरत, जब पहनेगी कॉटन के Co Ords Sets

5.1 फीट हाइट में ढाएंगी कहर, बॉलीवुड की बबली जैसी पहनें तो 7 साड़ियां