Hindi

क्लीवेज छुपाना हो या दिखाना, चुनें प्रियंका चोपड़ा सी 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

वी-नेक ब्लाउज

फ्लोरल प्रिटेंड वी-नेक ब्लाउज में प्रियंका चोपड़ा काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में है। सेलेब्स लुक पाना हो तो आप कुछ इस डिजाइन का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

हाईनेक ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेंस और नेट से सजे हाइनेक ब्लाउज डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लुक क्रिएट करता है। आप इस तरह के ब्लाउज में एक संस्कारी लुक पा सकती हैं। पीसी के इस ब्लाउज डिजाइन को कॉपी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन

अगर आप ब्रेस्ट के ऊपरी हिस्से को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं , तो स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन बनवाए। स्लीव्स की जगह स्ट्रैप इसमें लगवाए। इससे आप क्यूट लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स राउंड नेक ब्लाउज

साड़ी में संस्कारी लड़की लगने के लिए आप कुछ इस तरह का ब्लाउज बनवा सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज का नेक राउंड बनवाए और हुक पीछे की जगह आगे लगाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंडनेक स्लीवलेस ब्लाउज

प्रियंका चोपड़ा फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी के साथ प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। राउंड नेक वाले ब्लाउज में वो एलिगेंट लुक दे रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज

लाइट ब्लू कलर के नेट की साड़ी के साथ देसी गर्ल ने सीक्वेंस छोटी सी स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना है। ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज के स्लीव्स पर मोतियों की लड़ी जोड़ी गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

बोटनेक फुल स्लीव्स ब्लाउज

नेट की टाइट स्लीव्स के साथ बोटनेक इस ब्लाउज में डिजाइन किया गया है।  प्लेन साड़ी के साथ हॉलीवुड स्टार का यह लुक काफी डैशिंग है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब टॉप स्टाइल ब्लाुज

रफल साड़ी के साथ पीसी ने यह ब्लाउज डिजाइन अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई में पहनी थी। ट्यूब टॉप स्टाइल में बना यह ब्लाउज काफी यूनिक है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

पीसी का यह लुक देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने साड़ी के साथ कोई ब्लाउज नहीं पहना है। लेकिन उन्होंने ट्यूब ब्लाउज पहना है जो सिर्फ ब्रेस्ट एरिया को छुपा रहा है। 

Image credits: Instagram

गर्मियों के लिए 7 फ्लोरल Blouse Design, 500रु के अंदर बनवाएं ये ऑप्शन!

मां बनने के बाद फिगर क्यों छुपाना, पहनें रुबीना दिलैक की तरह 10 ड्रेस

बिना हिचक हैवी ब्रेस्ट करें फ्लॉन्ट,बस रानी मुखर्जी सी 10 ब्लाउज पहनें

Holika Dahan में नई शादी के बाद पहनें 7 लहंगे, मचल उठेगा पिया का जिया!