Hindi

मलाइका ही नहीं इन 8 एक्ट्रेस की BOW DRESS को करें रीक्रिएट

Hindi

दीपिका की बो ड्रेस

अगर आप एक बड़े से बो वाली ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की व्हाइट फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ बड़ा सा ब्लैक बो लगा हुआ बेल्ट कैरी कर सकती हैं।

Image credits: X
Hindi

आलिया की क्यूट बो ड्रेस

आलिया भट्ट की तरह आप प्लीटेड ब्लैक स्कर्ट के साथ इस तरीके का व्हाइट ट्यूब स्टाइल फ्रंट बो लगा हुआ टॉप भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: X
Hindi

परिणीति चोपड़ा की लॉन्ग बो ड्रेस

परिणीति चोपड़ा के इस लुक को भी आप कॉपी कर सकते हैं, जिसमें वह प्लेन पिंक कलर की क्यूट सी लॉन्ग ड्रेस पहनी नजर आ रही है। जिसके ऊपर बड़ा सा सेम फैब्रिक का बो दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट बो ड्रेस

अगर आप सीक्वेंस में बो ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो जाह्नवी कपूर की तरह इस तरह की शॉर्ट बो ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट पर एक ब्लू कलर का बो दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कंट्रास्ट बो डिजाइन ड्रेस

अगर आप अपनी ड्रेस में कंट्रास्ट कलर का बो लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके का गोल्डन बिग बो ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: X
Hindi

ऐश्वर्या की बो ड्रेस

आप बो स्लीव्स वाली ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो ऐश्वर्या राय के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं, जिसमें उन्होंने खूबसूरत सी रेड ड्रेस पहनी है। जिसमें साइड में छोटा सा बो दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट बो ड्रेस

आप इस तरीके की लॉन्ग ब्लू कलर की सीक्वेंस वाली हाई थाई स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें चेस्ट के पास एक बड़ा सा बो दिया हुआ है।

Image credits: X

दीपा खोसला के 10 साड़ी लुक्स, बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को देती है टक्कर

बॉयकट गर्ल्स लगेंगी मल्लिका! कॉपी करें Kiran Rao की 10 Handloom Saree

लगना है क्लासिक, तो अंजलि पाटिल के 10 साड़ी लुक्स को करें फॉलो

प्रेगनेंसी में लगेंगी कूल-कंफर्टेबल जब चुरा लेंगी दीपिका की 8 ड्रेस