Hindi

बॉयकट गर्ल्स लगेंगी मल्लिका! कॉपी करें Kiran Rao की 10 Handloom Saree

Hindi

धोती पैटर्न इंडो वेस्टर्न साड़ी

किरण राव का ये ब्लू साड़ी लुक कमाल का है। इसमें उन्होंने धोती पैटर्न वाली इंडो वेस्टर्न साड़ी चुनी है। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज कमाल का लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मराठी स्टाइल में बनारसी साड़ी

वैसे तो किरण राव कम ही साड़ी पहनती हैं लेकिन जब भी इंडियन लुक में आती हैं तो अपना की अलग स्वैग जोड़ती हैं। जैसे कि इस बनारसी साड़ी को उन्होंने मराठी स्टाइल में पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल कलर की साड़ियां

आजकल मार्केट में इस तरह की पेस्टल कलर की साड़ियों का खूब क्रेज है। इसे आप कंट्रास्ट मैचिंग वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। साथ में छोचा क्लच भी लें।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन टिश्यू साड़ी

साड़ी पार्टी के लिए इस  तरह की हैंडमेड गोल्डन टिश्यू साड़ी भी कमाल की पसंद रहती है। इसके साथ सर्दियों में आप लॉन्ग ओवरकोट भी इसके साथ स्टाइल से पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी शेड सिल्क साड़ी

एकसाथ 3 से 4 शेड में आने वाली ऐसी मल्टी शेड सिल्क साड़ी भी महिलाओं की पहली पसंद होती जा रही है। क्योंकि इसके साथ आप साड़ी में मौजूद कई कलर के ब्लाउज बदल-बदल कर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड लाल रंग की हैंडलूम साड़ी

शॉर्ट टीशर्ट और फुल शर्ट के साथ इस तरह की प्रिंटेड लाल रंग की हैंडलूम साड़ी कमाल लगती है। ये एवरग्रीन साड़ी डिजाइन है जिसे आप आंख बंद करके गिफ्ट ऑप्शन में रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंड क्रीम कलर हैंडलूम साड़ी

साउथ इंडियन गर्ल्स को ऐसे प्रिंट और कलर कॉम्बिनेशन खूब पसंद आते हैं। इस तरह की गोल्डन एंड क्रीम शेड वाली हैंडलूम साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर खूब जमती है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर स्टाइल प्रिंटेड हैंडलूम साड़ी

इन दिनों बाजार में ऐसी बॉर्डर स्टाइल वाली प्रिंटेड साड़ियां खूब आ रही हैं। इस तरह की एक हैंडलूम साड़ी आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये सदबहार साड़ी में से एक है। 

Image credits: instagram

लगना है क्लासिक, तो अंजलि पाटिल के 10 साड़ी लुक्स को करें फॉलो

प्रेगनेंसी में लगेंगी कूल-कंफर्टेबल जब चुरा लेंगी दीपिका की 8 ड्रेस

कम पैसों में दिखना है शहजादी? किराए पर लें Alia जैसे 8 डिजाइनर लहंगे

45+ की ऑफिस गोइंग महिलाओं के लिए बेस्ट है, गुल पनाग की ये 10 ड्रेस