Hindi

45+ की ऑफिस गोइंग महिलाओं के लिए बेस्ट है, गुल पनाम की ये 10 ड्रेस

Hindi

3 जनवरी को गुल पनाम का जन्मदिन

गुन पनाम 3 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। काफी वक्त से पर्दे से दूर एक्ट्रेस का यह लुक ऑफिस गोइंग गर्ल के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन शर्ट विद व्हाइट पैंट

फर्मल लुक के लिए गुल का यह लुक बेस्ट है। मैरुन शर्ट के साथ उन्होंने व्हाइट पैंट को जोड़ा है। इस तरह का लुक आप ऑफिस जाने के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक हाफ स्लीव्स शर्ट विद ब्लैक पैंट

ब्लैक कलर के हाफ स्लीव्स शर्ट के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का पैंट पहना है। जो काफी स्टाइलिश लग रहा है। ऑफिस में आप भी कभी -कभी इस तरह के लुक को क्रिएट करके जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी

ब्लू कलर की साड़ी के साथ पनाग स्लीवलेस ब्लाउज जोड़ा है। ऑफिस में किसी इवेंट के दौरान आप इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जंपसूट

जंपसूट में गुल एक अलग ही किरदार में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने हाई हिल्स को जोड़ा है। सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सूट विद मिस मैच दुपट्टा

ब्लैक कलर के प्लेन सूट के साथ आप गुल की तरह दुपट्टा जोड़ सकती हैं। ब्लैक कलर का ड्रेस आपकी खूबसूरती में इजाफा करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट सूट विद चूड़ीदार पजामा

गुल पनाग स्ट्रेट सूट के साथ चूड़ीदार पजामा कैरी किया है। उन्होंने इसके साथ हैवी वर्क वाला दुपट्टा जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

ब्लू कलर के हैवी एंब्रॉयडरी सूट में गुल खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह का सूट आप ऑफिस की पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी

सिंपल फ्लोरल प्रिटेंड साड़ी में गुल रॉयल लुक दे रही हैं। ऑफिस में कभी-कभार आप इस लुक में भी जा सकती हैं। 

Image credits: gul panag Instagram

देवर की शादी में पहनें मलाइका अरोड़ा सी 10 ब्लाउज डिजाइन

Makar Sankranti पर इन 7 जगहों पर लगाएं श्रद्धा की डुबकी

ड्रेस से लेकर शॉर्ट्स और साड़ी तक इरा खान के ये 8 लुक्स करें COPY

कार्डिगन से लेकर शॉल तक सारा का सारा विंटर वाडरोब है कमाल