Hindi

देवर की शादी में पहनें मलाइका अरोड़ा सी 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

मरमेड ब्लाउज

मरमेड ब्लाउज डिजाइन में मलाइका कातिलाना लुक दे रही हैं। लहंगा या साड़ी दोनों के साथ इस तरह का ब्लाउज आकर्षित करने वाला लुक देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वाइल्ड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

वाइल्ड नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन में मलाइका का औरा ही कुछ और लग रहा है। नेट फैब्रिक से बने इस तरह के ब्लाउज के साथ काफी अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज में क्रॉस स्ट्रिप लगाकर मलाइका कहर ढाहने वाला लुक दे रही हैं। क्लीवेज इसमें बोल्ड तरीके से फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ मलाइका ने नेट की साड़ी पहनी है। ब्लैक कलर की साड़ी के साथ  फुल स्लीव्स ब्लाउज आप भी जोड़कर एक खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

लाइट ग्रीन कलर के ब्लाउज में मलाइका बहुत ही प्यारी लग रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज का नेक डीप रखा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज

ब्रेस्ट को टाइट लुक देने के लिए ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट है। सीक्वेंस से बने इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगे के साथ ब्यूटीफुल तरीके से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्किल ब्लाउज डिजाइन

सर्किल कट में व्लाइड नेक ब्लाउज में मलाइका कहर ढाहने वाली लुक दे रही हैं। सितारों से बने ब्लाउज के साथ उन्होंने रेड कलर का प्लेन साड़ी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब टॉप ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब टॉप स्टाइल ब्लाउज डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप भी मलाइका एक इस लुक को वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

साड़ी के साथ मलाइका वी-नेक ब्लाउज काफी प्यारा लग रहा है। खुले बालों में वो अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जरदोजी ब्लाउज

जरदोजी ब्लाउज में मलाइका की खूबसूरती को टक्कर देना मुमकीन नहीं है। दुल्हन के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

Makar Sankranti पर इन 7 जगहों पर लगाएं श्रद्धा की डुबकी

ड्रेस से लेकर शॉर्ट्स और साड़ी तक इरा खान के ये 8 लुक्स करें COPY

कार्डिगन से लेकर शॉल तक सारा का सारा विंटर वाडरोब है कमाल

दिल में बस जाएंगी 7 वेलवेट साड़ियां, महफिल में होगा सिर्फ आपका ही जलवा