वेलवेट में लेटेस्ट डिजाइनर साड़ी के साथ आप लाइट लेस वर्क वाली ब्लैक साड़ी चुन सकती हैं। इसमें दीपिका की तरह मेकअप और फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं, जो क्लासी लुक देगा।
इस साड़ी को आप पार्टी से लेकर ऑफिस में भी पहनकर पार्टी वाइब क्रिएट कर सकती हैं। हुमा ने इस हाई स्लिट लवेंडर वेलवेट साड़ी के साथ ऑफ शॉल्डर ब्लाउड पहकर नया कुल बनाया है।
मरून कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। ऐसे में आप डबल शेड वाली साड़ियां आजमा सकती हैं। जैसे ये साड़ी हाफ वेलवेट और हाफ नेट फैब्रिक में है। जो कि प्लेट्स को स्टाइलिश बना रही है।
अगर आप अट्रैक्टिव लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो माधुरी का स्टाइल कॉपी करें। उन्होंने सिंपल सी वेलवेट साड़ी को जैकेट एंड बेल्ट के साथ पेयर किया है।
हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ ऐसी हाफ एंब्रायडरी वेलवेट साड़ी हर शादी के लिए बेस्ट है। इसमें आप बॉर्डर एंब्रायडरी पैटर्न ले सकती हैं। साथ ही हैवी नेकपीस और इयरिंग्स कैरी करें।
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप किसी भी सिंगल कलर की प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। रेखा की ये रॉयल ब्लू प्लेन वेलवेट साड़ी भी बेहतरीन चॉइस है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग बैग कैरी किया है।