Hindi

दिल में बस जाएंगी 7 वेलवेट साड़ियां, महफिल में होगा सिर्फ आपका ही जलवा

Hindi

लेस वर्क वाली ब्लैक वेलवेट साड़ी

वेलवेट में लेटेस्ट डिजाइनर साड़ी के साथ आप लाइट लेस वर्क वाली ब्लैक साड़ी चुन सकती हैं। इसमें दीपिका की तरह मेकअप और फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं, जो क्लासी लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लिट लवेंडर वेलवेट साड़ी

इस साड़ी को आप पार्टी से लेकर ऑफिस में भी पहनकर पार्टी वाइब क्रिएट कर सकती हैं। हुमा ने इस हाई स्लिट लवेंडर वेलवेट साड़ी के साथ ऑफ शॉल्डर ब्लाउड पहकर नया कुल बनाया है।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड वेलवेट स्टाइल नेट फैब्रिक साड़ी

मरून कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। ऐसे में आप डबल शेड वाली साड़ियां आजमा सकती हैं। जैसे ये साड़ी हाफ वेलवेट और हाफ नेट फैब्रिक में है। जो कि प्लेट्स को स्टाइलिश बना रही है।

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट एंड बेल्ट स्टाइल में वेलवेट साड़ी

अगर आप अट्रैक्टिव लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो माधुरी का स्टाइल कॉपी करें। उन्होंने सिंपल सी वेलवेट साड़ी को जैकेट एंड बेल्ट के साथ पेयर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

हाफ एंब्रायडरी वेलवेट साड़ी

हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ ऐसी हाफ एंब्रायडरी वेलवेट साड़ी हर शादी के लिए बेस्ट है। इसमें आप बॉर्डर एंब्रायडरी पैटर्न ले सकती हैं। साथ ही हैवी नेकपीस और इयरिंग्स कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू प्लेन वेलवेट साड़ी

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप किसी भी सिंगल कलर की प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। रेखा की ये रॉयल ब्लू प्लेन वेलवेट साड़ी भी बेहतरीन चॉइस है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग बैग कैरी किया है।

Image credits: instagram

Office में आप लगेंगी क्वीन, ट्राई करें विंटर में साड़ी स्टाइल के Hacks

दुल्हन बनने वाली हैं रकुल प्रीत सिंह, देखें उनका 10 साड़ी लुक्स

5 स्टेप्स में करें आलिया जैसा Strawberry makeup, BF भी हो जाएगा लट्टू

100% साल 2024 में रहेगा इन कपड़ों का ट्रेंड, आज ही खरीद लें