दिल में बस जाएंगी 7 वेलवेट साड़ियां, महफिल में होगा सिर्फ आपका ही जलवा
Other Lifestyle Jan 02 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लेस वर्क वाली ब्लैक वेलवेट साड़ी
वेलवेट में लेटेस्ट डिजाइनर साड़ी के साथ आप लाइट लेस वर्क वाली ब्लैक साड़ी चुन सकती हैं। इसमें दीपिका की तरह मेकअप और फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं, जो क्लासी लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
हाई स्लिट लवेंडर वेलवेट साड़ी
इस साड़ी को आप पार्टी से लेकर ऑफिस में भी पहनकर पार्टी वाइब क्रिएट कर सकती हैं। हुमा ने इस हाई स्लिट लवेंडर वेलवेट साड़ी के साथ ऑफ शॉल्डर ब्लाउड पहकर नया कुल बनाया है।
Image credits: instagram
Hindi
डबल शेड वेलवेट स्टाइल नेट फैब्रिक साड़ी
मरून कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। ऐसे में आप डबल शेड वाली साड़ियां आजमा सकती हैं। जैसे ये साड़ी हाफ वेलवेट और हाफ नेट फैब्रिक में है। जो कि प्लेट्स को स्टाइलिश बना रही है।
Image credits: instagram
Hindi
जैकेट एंड बेल्ट स्टाइल में वेलवेट साड़ी
अगर आप अट्रैक्टिव लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो माधुरी का स्टाइल कॉपी करें। उन्होंने सिंपल सी वेलवेट साड़ी को जैकेट एंड बेल्ट के साथ पेयर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ एंब्रायडरी वेलवेट साड़ी
हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ ऐसी हाफ एंब्रायडरी वेलवेट साड़ी हर शादी के लिए बेस्ट है। इसमें आप बॉर्डर एंब्रायडरी पैटर्न ले सकती हैं। साथ ही हैवी नेकपीस और इयरिंग्स कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
रॉयल ब्लू प्लेन वेलवेट साड़ी
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप किसी भी सिंगल कलर की प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। रेखा की ये रॉयल ब्लू प्लेन वेलवेट साड़ी भी बेहतरीन चॉइस है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग बैग कैरी किया है।