Hindi

दुल्हन बनने वाली हैं रकुल प्रीत सिंह, देखें उनका 10 साड़ी लुक्स

Hindi

गाउन स्टाइल साड़ी

रकुल प्रीत सिंह इस यूनिक फ्यूजन साड़ी लुक्स में कमाल की लग रही हैं। फ्रंट कट बॉटम के साथ उन्होंने पल्लू ले रखा है। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग सीक्वेंस वर्क जैकेट को जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच कलर की साड़ी

जैकी भगनानी की होने वाली दुल्हनिया सीक्वेंस वर्क पीच कलर की साड़ी में हसीन लग रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी को पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी के साथ होने वाली दुल्हनिया न गोल्डन ब्लाउज को जोड़ा है। कानों में बड़ी सी ईयरिंग्स और बालों में गजरा लेकर वो पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

शिमरी साड़ी के साथ रकुल ने डीप नेक ब्लाउज पहना है। वो इस साड़ी अवतार में काफी बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

रकुल प्रीत सिंह ने ऑफ व्हाइट मिरर वर्क वाली साड़ी पहनी है। ब्लाउज पर हैवी वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सीक्वेंस वर्क साड़ी

येलो सीक्वेंस साड़ी में रकुल प्रीत सिंह ऑसम लुक रही हैं। इस तरह की साड़ी यंग गर्ल पर काफी अच्छी लगती है। मेहंदी सेरेमनी में आप खुद को इस तरह स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक प्लेन साड़ी

पिंक कलर की प्लेन साड़ी को यूनिक लुक देने के लिए रकुल ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। गले में चोकर के साथ उन्होंने अपने आप को पूरी तरह सिंपल रखा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी

येलो प्रिटेंड साड़ी के साथ रकुल ने सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। साड़ी के बॉर्डर पर भी सीक्वेंस वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिमरी साड़ी विथ रेड ब्लाउज

पिंक रेडी टू वियर शिमरी साड़ी के साथ रकुल ने स्ट्रिप वाला ब्लाउज जोड़ा है। आप भी इस तरह का रेडी टू वियर खरीद कर  2 मिनट में साड़ी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

5 स्टेप्स में करें आलिया जैसा Strawberry makeup, BF भी हो जाएगा लट्टू

100% साल 2024 में रहेगा इन कपड़ों का ट्रेंड, आज ही खरीद लें

लाजवाब लुक का दिखेगा रुबाब, 24K में पहनें ऐसी पार्टी वियर साड़ियां

पड़ोसन जाएगी जल-भुन, ननद की शादी में पहनें 10 खूबसूरत सेक्विन साड़ियां