Hindi

5 स्टेप्स में करें आलिया जैसा Strawberry makeup, BF भी हो जाएगा लट्टू

Hindi

क्या है स्ट्रॉबेरी मेकअप

स्ट्रॉबेरी मेकअप साल 2023 के सबसे बड़े मेकअप ट्रेंड में से एक रहा है। यह थोड़े से ब्रॉन्जर, चमकदार लिप्स और स्ट्रॉबेरी टोन वाले टिंट का इस्तेमाल करके किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद इजी है आलिया भट्ट का मेकअप ट्रेंड

स्ट्रॉबेरी मेकअप बहुत आसान होता है, इसे आप सिर्फ पांच स्टेप में कर सकते हैं और इसके लिए बहुत ज्यादा एक्सपेंसिव मेकअप प्रोडक्ट्स की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसे करें स्ट्रॉबेरी मेकअप

स्ट्रॉबेरी मेकअप करने के लिए आपको फाउंडेशन लगाने की जरूरत नहीं है। फाउंडेशन की जगह आप कोई अच्छा सा स्किन टिंट लगा सकते हैं। यह आपकी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बना देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

W ब्लशर टेक्निक अपनाएं

W ब्लशर टेक्निक अपनाने के लिए अपनी नाक और माथे के किनारे को कवर करते हुए अपने गालों पर W बनाएं और एक ब्लेंडर की मदद से इसे ब्लेंड कर लें।

Image credits: Instagram
Hindi

आईशैडो की जगह ब्रॉन्जर लगाएं

स्ट्रॉबेरी मेकअप में जो ब्लशर आपने लगाया है उसी को अपनी आंखों के ऊपर आईशैडो की तरह इस्तेमाल करें। इससे आंखें चमकदार दिखती है और एक मोनोक्रोम लुक नजर आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

लिप लाइनर जरूर लगाएं

लिप ग्लॉस या लिप टिंट लगाने से पहले अपने होठों को एक लाइट शेड लिप लाइनर से लाइन करें। यह आपके लिप्स को अट्रैक्टिव दिखाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाइलाइटर लगाना ना भूलें

अगर आप अपने फेस को एकदम ग्लोइंग और चमकदार दिखाना चाहते हैं, तो अपने फेस के हाई पॉइंट्स जैसे चीक बोन, फोरहेड और चिन पर थोड़ा सा हाइलाइटर जरूर लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फिक्सिंग स्प्रे से मेकअप करें फिक्स

जब आप स्ट्रॉबेरी मेकअप करें तो इसमें बहुत मिनिमल प्रोडक्ट का इस्तेमाल होता है। अगर आप चाहते हैं कि यह लंबे समय तक टिका रहे तो एक अच्छा मेकअप फिक्सर जरूर लगाएं।

Image credits: Instagram

100% साल 2024 में रहेगा इन कपड़ों का ट्रेंड, आज ही खरीद लें

लाजवाब लुक का दिखेगा रुबाब, 24K में पहनें ऐसी पार्टी वियर साड़ियां

पड़ोसन जाएगी जल-भुन, ननद की शादी में पहनें 10 खूबसूरत सेक्विन साड़ियां

जैस्मिन भसीन ने ऐसे पाई मलाइका वाला फिगर,ये है फिटनेस रूटीन