सीक्विन साड़ी अगर गोल्डन शेड में हो तो और भी प्यारी लगती है। मलाइका ने इस साड़ी को गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया है। साथ ही हैवी हेयर कमाल के लग रहे हैं।
इस तरह की लेयरिंग पैटर्न लुक वाली साड़ियां हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होती हैं, साथ की कम मेकअप और बिना एक्सेसरीज के भी यह बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लगती हैं।
इस रॉयल ब्लू सीक्विन साड़ी पर कटवर्क है और उस पर सीक्विन का काम है। इस तरह की लाइटवेट ट्रेडिशनल साड़ी आप शादी फंक्शन के लुक के लिए कैरी कर सकती है।
आइस ब्लू सीक्विन साड़ी हमेशा हर पार्टी के लिए अच्छी लगती है। जिसे आप काजोल की तरह मिनिमल मेकअप के साथ और स्टेटमेंट नेकपीस के साथ पेयर किया है।
सिल्वर कलर की यह सीक्विन्ड साड़ी का चमकता हुआ लुक आपके आने वाले फेस्टिवल्स का ग्लो बन सकता है। इसे आप किसी भी फंक्शन में आंख बंद करके पहन सकती हैं।
डार्क कलर की यह वाइन शेड सीक्विन साड़ी संगीत के लिए अच्छी लगती है। जिसे आप स्मोकी आईज और स्टेटमेंट नेकपीस के साथ पेयर कर सकती हैं।
मनीष मल्होत्रा लेबल की ये डार्क सिल्वर एंड पिंक शेड की सीक्विन साड़ी को आप नूडल स्टेप ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं। लुक को मिनिमल मेकअप के साथ क्लासी बनाएं।
लाइट कलर शेड की पेस्टल शेड शिमर साड़ी भी बेहतरीन चॉइस है। इसको स्टनिंग स्पेगेटी ब्लाउज और स्टेटमेंट ईयरिंग्स के साथ पहनकर आप बेस्ट लगेंगी।
इस तरह की मेटेलिक लुक वाली साड़ियां हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होती हैं, साथ की कम मेकअप और बिना एक्सेसरीज के भी यह लुक बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग लगता है।
एवरग्रीन ब्लैक सीक्विन वर्क साड़ी हो तो लुक के साथ ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। बस एक प्लेन पैडेड फिटिंग का ब्लाउज और गले में पतली चेन का नेकलेस काफी लगता है।