जैस्मिन भसीन ने ऐसे पाई मलाइका वाला फिगर,ये है फिटनेस रूटीन
Other Lifestyle Jan 01 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
जैस्मिन भसीन हैं फिटनेस फ्रीक
जैस्मिन भसीन का टोंड फिगर देखकर समझ सकते हैं कि वो इसपर कितना मेहनत करती हैं। वो जिम में पसीना बहाती है और एक हेल्दी डाइट लेते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
सुबह उठते ही ये ड्रिंक पीती हैं जैस्मिन
जैस्मिन भसीन सुबह उठते ही धनिया का पानी या पेठा का जूस पीती हैं। इसके बाद वो भीगे हुए किशमिश खाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
कॉफी की है आदत
इसके बाद जैस्मिन एक कप ब्लैक कॉफी पीती हैं। फिर जिम जाने के लिए तैयार होती है। हालांकि जिम से पहले वो रात में भिगोए हुए बादाम और अखरोट खाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्मूथी का है साथ
जैस्मीन जिम के दौरान गाजर, चुकंदर , अदरक और नींबू मिला हुआ स्मूथी पीती हैं। इससे उन्हें काफी पोषण मिलता है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रोटीन फूड डाइट पसंद
जैस्मीन इंडियन डिश जिसमें हरी सब्जियां, सलाद और पत्ते वाले डिश ही खाती हैं। लंच में वो प्रोटीन और कार्ब्स मिला हुआ डाइट लेती हैं। डिनर में वो हल्का खाना खाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
खुद को रखती है हाइड्रेटेड
जैस्मिन ज्यादातर जूस का सेवन करती हैं। वो दिन में कई बार कैनबरी, ऑरेंज और अनार का जूस लेती हैं। इसके अलावा नारियल पानी भी लेती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वर्कआउट और मेडिटेशन
जैस्मिन जिम में वेट ट्रेनिंग और हाई इंटेंसिटी वाला वर्कआउट करना पसंद करती हैं। इसके अलावा वो योगा और मेडिटेशन भी करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
स्किन का रखती हैं ख्याल
जैस्मिन स्किन पर विटामिन सी से भरपूर क्रीम और सनस्क्रीन लगाती हैं। बिना सनस्क्रीन के बाहर नहीं निकलती हैं।