Hindi

जैस्मिन भसीन ने ऐसे पाई मलाइका वाला फिगर,ये है फिटनेस रूटीन

Hindi

जैस्मिन भसीन हैं फिटनेस फ्रीक

जैस्मिन भसीन का टोंड फिगर देखकर समझ सकते हैं कि वो इसपर कितना मेहनत करती हैं। वो जिम में पसीना बहाती है और एक हेल्दी डाइट लेते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुबह उठते ही ये ड्रिंक पीती हैं जैस्मिन

जैस्मिन भसीन सुबह उठते ही धनिया का पानी या पेठा का जूस पीती हैं। इसके बाद वो भीगे हुए किशमिश खाती हैं।

Image credits: our own
Hindi

कॉफी की है आदत

इसके बाद जैस्मिन एक कप ब्लैक कॉफी पीती हैं। फिर जिम जाने के लिए तैयार होती है। हालांकि जिम से पहले वो रात में भिगोए हुए बादाम और अखरोट खाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्मूथी का है साथ

जैस्मीन जिम के दौरान गाजर, चुकंदर , अदरक और नींबू मिला हुआ स्मूथी पीती हैं। इससे उन्हें काफी पोषण मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रोटीन फूड डाइट पसंद

जैस्मीन इंडियन डिश जिसमें हरी सब्जियां, सलाद और पत्ते वाले डिश ही खाती हैं। लंच में वो प्रोटीन और कार्ब्स मिला हुआ डाइट लेती हैं। डिनर में वो हल्का खाना खाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

खुद को रखती है हाइड्रेटेड

जैस्मिन ज्यादातर जूस का सेवन करती हैं। वो दिन में कई बार कैनबरी, ऑरेंज और अनार का जूस लेती हैं। इसके अलावा नारियल पानी भी लेती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वर्कआउट और मेडिटेशन

जैस्मिन जिम में वेट ट्रेनिंग और हाई इंटेंसिटी वाला वर्कआउट करना पसंद करती हैं। इसके अलावा वो योगा और मेडिटेशन भी करती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्किन का रखती हैं ख्याल

जैस्मिन स्किन पर विटामिन सी से भरपूर क्रीम और सनस्क्रीन लगाती हैं। बिना सनस्क्रीन के बाहर नहीं निकलती हैं।

Image credits: Social Media

फ्री फील करेगी बॉडी, दिनभर के लिए चुनें Sayali Bhagat जैसे सलवार कमीज

Old Fashion को मारो गोली, New Year की शाम में पहनें 10 सीक्विन ड्रेस

अगर चाहती हैं दुल्हन वाला निखारा, तो इन 8 DIY फेसपैक को आजमाएं

AI के बताएं इन 8 तरीकों से New year के पहले दिन की करें शुरुआत