आपको पतली, चौड़ी और डिजाइनर हर तरह की एंब्रॉयडरी मिल जाएगी। जो आपकी सलवार कमीज को अलग तरह का लुक देती हैं। आमतौर पर ऐसे सूट बहुत नजर आ रहे हैं और डैली के लिए ये बहुत अच्छे हैं।
आजकल सलवार कमीज में भी लेस वर्क का ट्रेंड देखा जा रहा है। आपको रेडीमेड सलवार कमीज में भी इस तरह का पैटर्न मिल जाएगा और आप ऐसे सलवार कमीज बनवा भी सकती हैं।
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट का फैशन नया नहीं है, मगर इसमें आपको एक नहीं अनेक वैरायटी मिल जाएंगी। फ्लोर लेंथ A-लाइन अनारकली सूट आप कभी भी पहन सकती हैं। ये कम मौसम में कमाल के लगते हैं।
आपको बाजार में ऐसे बहुत सारे रेडीमेड अनारकली सूट मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसमें आपको कॉटन फैब्रिक वाले अनारकली सूट भी मिल जाएंगे।
आपके पास अगर कोई पुरानी साड़ी है, जो सही हालत में है, मगर अब आप उसे बोर हो चुकी हैं तो उसे किसी को देने या फिर वॉर्डरोब से हटाने की जगह इस तरह का स्ट्रैट नीलेंथ सूट बनवा लें।
इस तरह के सलवार कमीज के साथ आपको बाजार में प्रिंटेड पैटर्न मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, आपको ऐसे पटियाला सलवार सूट भी मिल जाएंगे। इनपर आप दुपट्टे डिजाइनर और हैवी कैरी करें।