फ्री फील करेगी बॉडी, दिनभर के लिए चुनें Sayali Bhagat जैसे सलवार कमीज
Other Lifestyle Jan 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
प्रिंटेड सलवार कमीज और एंब्रॉयडरी
आपको पतली, चौड़ी और डिजाइनर हर तरह की एंब्रॉयडरी मिल जाएगी। जो आपकी सलवार कमीज को अलग तरह का लुक देती हैं। आमतौर पर ऐसे सूट बहुत नजर आ रहे हैं और डैली के लिए ये बहुत अच्छे हैं।
Image credits: social media
Hindi
लेस वर्क फ्रॉक सूट
आजकल सलवार कमीज में भी लेस वर्क का ट्रेंड देखा जा रहा है। आपको रेडीमेड सलवार कमीज में भी इस तरह का पैटर्न मिल जाएगा और आप ऐसे सलवार कमीज बनवा भी सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोर लेंथ A-लाइन अनारकली सूट
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट का फैशन नया नहीं है, मगर इसमें आपको एक नहीं अनेक वैरायटी मिल जाएंगी। फ्लोर लेंथ A-लाइन अनारकली सूट आप कभी भी पहन सकती हैं। ये कम मौसम में कमाल के लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रेडीमेड अनारकली सूट
आपको बाजार में ऐसे बहुत सारे रेडीमेड अनारकली सूट मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसमें आपको कॉटन फैब्रिक वाले अनारकली सूट भी मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रैट नीलेंथ सूट
आपके पास अगर कोई पुरानी साड़ी है, जो सही हालत में है, मगर अब आप उसे बोर हो चुकी हैं तो उसे किसी को देने या फिर वॉर्डरोब से हटाने की जगह इस तरह का स्ट्रैट नीलेंथ सूट बनवा लें।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड पटियाला सूट
इस तरह के सलवार कमीज के साथ आपको बाजार में प्रिंटेड पैटर्न मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, आपको ऐसे पटियाला सलवार सूट भी मिल जाएंगे। इनपर आप दुपट्टे डिजाइनर और हैवी कैरी करें।