हाइपर फेमिनिन पावर ड्रेस में शिमर, रफल्ड, बोल्ड नेकलाइंस, बॉडी हगिंग जैसी डिटेल्स होती है। ऐसी ड्रेस बहुत ही ग्लैमरस लगती है। 2024 में इन ड्रेस का ट्रेंड बहुत ज्यादा रहने वाला है।
कैप्सूल ड्रेस में तरह-तरह के कपड़ों का कलेक्शन करके उन्हें मिक्स मैच किया जाता है। साल 2023 में भी इसका काफी ट्रेंड था और यह 2024 में भी जारी रहने वाला है।
इस साल शॉर्ट सूट का चलन भी रहेगा। पिछले साल को-ओर्ड सेट लोगों ने बहुत पहनें और इसमें चेंज करके इसे शॉट्स सूट लुक दिया गया। इसे स्नीकर्स से लेकर सैंडल के साथ कैरी कर सकते हैं।
ड्रेस, को-अर्ड सेट, शॉर्ट्स, सूट, साड़ी सभी ड्रेसेस में फ्लोरल प्रिंट्स का चलन बहुत ज्यादा इस साल भी रहेगा। इसे प्रिंट, ऐपलीके या फिर एम्ब्रॉयडरी फॉर्म में भी देखा जा सकता है।
इस साल फुल स्कर्ट का फैशन काफी चलन में रहने वाला है। ऑफिस वर्क से लेकर कैजुअल और पार्टी वियर में फैशनेबल दिखने के लिए आप खूबसूरत सी स्कर्ट ले सकती हैं।
हाई शाइन सीक्वेंस वर्क भी साल 2024 में काफी ट्रेंड में रहने वाला है। टॉप से लेकर ड्रेस, शॉर्ट्स, साड़ी और ब्लाउज इन सभी चीजों में यह सीक्वेंस फैब्रिक बहुत स्टाइलिश लगता है।
पिछले कुछ समय से हाई वेस्ट और लूज पैंट्स का चलन बहुत ज्यादा था, लेकिन इस साल फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो लो वेस्ट जींस का चलन एक बार फिर से आने वाला है।