100% साल 2024 में रहेगा इन कपड़ों का ट्रेंड, आज ही खरीद लें
Other Lifestyle Jan 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
हाइपर फेमिनिन पावर ड्रेस
हाइपर फेमिनिन पावर ड्रेस में शिमर, रफल्ड, बोल्ड नेकलाइंस, बॉडी हगिंग जैसी डिटेल्स होती है। ऐसी ड्रेस बहुत ही ग्लैमरस लगती है। 2024 में इन ड्रेस का ट्रेंड बहुत ज्यादा रहने वाला है।
Image credits: social media
Hindi
कैप्सूल ड्रेस
कैप्सूल ड्रेस में तरह-तरह के कपड़ों का कलेक्शन करके उन्हें मिक्स मैच किया जाता है। साल 2023 में भी इसका काफी ट्रेंड था और यह 2024 में भी जारी रहने वाला है।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट शूट
इस साल शॉर्ट सूट का चलन भी रहेगा। पिछले साल को-ओर्ड सेट लोगों ने बहुत पहनें और इसमें चेंज करके इसे शॉट्स सूट लुक दिया गया। इसे स्नीकर्स से लेकर सैंडल के साथ कैरी कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट्स ड्रेस
ड्रेस, को-अर्ड सेट, शॉर्ट्स, सूट, साड़ी सभी ड्रेसेस में फ्लोरल प्रिंट्स का चलन बहुत ज्यादा इस साल भी रहेगा। इसे प्रिंट, ऐपलीके या फिर एम्ब्रॉयडरी फॉर्म में भी देखा जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग स्कर्ट
इस साल फुल स्कर्ट का फैशन काफी चलन में रहने वाला है। ऑफिस वर्क से लेकर कैजुअल और पार्टी वियर में फैशनेबल दिखने के लिए आप खूबसूरत सी स्कर्ट ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सीक्वेंस वर्क
हाई शाइन सीक्वेंस वर्क भी साल 2024 में काफी ट्रेंड में रहने वाला है। टॉप से लेकर ड्रेस, शॉर्ट्स, साड़ी और ब्लाउज इन सभी चीजों में यह सीक्वेंस फैब्रिक बहुत स्टाइलिश लगता है।
Image credits: social media
Hindi
लो वेस्ट डेनिम
पिछले कुछ समय से हाई वेस्ट और लूज पैंट्स का चलन बहुत ज्यादा था, लेकिन इस साल फैशन एक्सपर्ट्स की मानें तो लो वेस्ट जींस का चलन एक बार फिर से आने वाला है।