Hindi

Makar Sankranti पर इन 7 जगहों पर लगाएं श्रद्धा की डुबकी

Hindi

हर की पौड़ी,हरिद्वार

हरिद्वार में हर की पौडी गंगा नदी पर एक पूजनीय घाट है। मकर संक्रांति के दौरान श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान के लिए इकट्ठा होते हैं और ऐसा माना जाता है कि इससे पाप से मुक्ति मिलती है।

Image credits: pexels
Hindi

यमुनोत्री, उत्तराखंड

यमुना नदी का उद्गम स्थल यमुनोत्री एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है। श्रद्धालु विशेष रूप से मकर संक्रांति के दौरान देवी यमुना का आशीर्वाद लेने के लिए बर्फीले पानी में डुबकी लगाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गंगा सागर, पश्चिम बंगाल

गंगा सागर, जहां गंगा नदी बंगाल की खाड़ी से मिलती है, मकर संक्रांति उत्सव के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। मकर संक्रांति पर आप यहां भी जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

त्रिवेणी संगम, प्रयागराज

त्रिवेणी संगम प्रयागराज में तीन नदियों- गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। माना जाता है कि मकर संक्रांति के दौरान इस पवित्र स्थल पर स्नान करने से आध्यात्मिक शुद्धि होती है।

Image credits: social media
Hindi

गंगोत्री, उत्तराखंड

गंगा नदी का उद्गम स्थल गंगोत्री एक और पूजनीय स्थल है। मकर संक्रांति के दौरान यहां पर स्नान करने से पाप से मुक्ति और मन को शांति मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

ब्रह्म सरोवर, कुरूक्षेत्र

कुरुक्षेत्र पौराणिक कथाओं से जुड़ा हुआ है और ब्रह्म सरोवर एक पवित्र तालाब है। इसका निर्माण भगवान ब्रह्मा ने किया था। संक्रांति पर यहां स्नान करना शुभ होता है।

Image credits: social media
Hindi

सरस्वती नदी, हरियाणा

 हरियाणा का पिहोवा वह स्थान है जहां सरस्वती नदी जमीन में लुप्त हो गई थी। तीर्थयात्री मकर संक्रांति के दौरान पवित्र सरस्वती तीर्थ में डुबकी लगाने के लिए इस स्थल पर आते हैं।

Image credits: social media

ड्रेस से लेकर शॉर्ट्स और साड़ी तक इरा खान के ये 8 लुक्स करें COPY

कार्डिगन से लेकर शॉल तक सारा का सारा विंटर वाडरोब है कमाल

दिल में बस जाएंगी 7 वेलवेट साड़ियां, महफिल में होगा सिर्फ आपका ही जलवा

Office में आप लगेंगी क्वीन, ट्राई करें विंटर में साड़ी स्टाइल के Hacks