कम पैसों में दिखना है शहजादी? किराए पर लें Alia जैसे 8 डिजाइनर लहंगे
Other Lifestyle Jan 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
स्ट्रैट लहंग डिजाइन
इस प्रिंटेड लहंगे को आलिया ने एक वेडिंग में पहना था। ये कई फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक है। इसे आप मैचिंग क्रॉप टॉप या ब्लाउज के साथ भी कैरी कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट लबहंगा डिजाइन
सर्दी के मौसम में वेलवेट फैब्रिक बेस्ट रहता है। वहीं इस खूबसूरत लहंगे में आलिया खूब जच रही हैं। इस तरह का वेलवेट लहंगा आपको मार्केट में किराए पर आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड ब्लू एंड वाइट लहंगा
आलिया का ये लहंगा स्टाइल भी कमाल का है। प्रिंटेड ब्लू एंड वाइट कलर में आप ऐसा लहंगा भी वियर कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इसके साथ आप नेट का या लाइट दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
लेमन कलर जरी वर्क लहंगा
नियॉन कलर ऑप्शन वाला लहंगा आपके लिए बेहतरीन लहंगे में से एक है। जिसे आप डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ आप जरी वर्क के वाला दुपट्टा ही कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
एवरग्रीन ब्लैक कलर लहंगा
इस तरह के ब्लैक कलर लहंगे में आपको चोली बहुत ही लाइट वेट और खूबसूरत मिलेगी। इसकी डिजाइन की बात की जाए तो, गोल्डन लेस वर्क किया गया है, जो इसे अट्रैक्टिव बना देगा।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी वर्क ग्रीन लहंगा
ग्रीन कलर के साथ ये एंब्रायडरी वर्क लहंगा आप भी किसी शादी में पहन सकती है। इस प्रकार के मास्टर पीस लहंगा आपके लिए परफेक्ट चॉइस रहेगा। इसे आप जरूर किराए पर ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार लहंगा डिजाइन
एक बार फिर बदलते दौर में कलीदार लहंगे को काफी पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत फ्लोरल लहंगे की तरह मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।