Hindi

कम पैसों में दिखना है शहजादी? किराए पर लें Alia जैसे 8 डिजाइनर लहंगे

Hindi

स्ट्रैट लहंग डिजाइन

इस प्रिंटेड लहंगे को आलिया ने एक वेडिंग में पहना था। ये कई फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक है। इसे आप मैचिंग क्रॉप टॉप या ब्लाउज के साथ भी कैरी कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट लबहंगा डिजाइन

सर्दी के मौसम में वेलवेट फैब्रिक बेस्ट रहता है। वहीं इस खूबसूरत लहंगे में आलिया खूब जच रही हैं। इस तरह का वेलवेट लहंगा आपको मार्केट में किराए पर आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लू एंड वाइट लहंगा

आलिया का ये लहंगा स्टाइल भी कमाल का है। प्रिंटेड ब्लू एंड वाइट कलर में आप ऐसा लहंगा भी वियर कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इसके साथ आप नेट का या लाइट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

लेमन कलर जरी वर्क लहंगा

नियॉन कलर ऑप्शन वाला लहंगा आपके लिए बेहतरीन लहंगे में से एक है। जिसे आप डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ आप जरी वर्क के वाला दुपट्टा ही कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

एवरग्रीन ब्लैक कलर लहंगा

इस तरह के ब्लैक कलर लहंगे में आपको चोली बहुत ही लाइट वेट और खूबसूरत मिलेगी। इसकी डिजाइन की बात की जाए तो, गोल्डन लेस वर्क किया गया है, जो इसे अट्रैक्टिव बना देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क ग्रीन लहंगा

ग्रीन कलर के साथ ये एंब्रायडरी वर्क लहंगा आप भी किसी शादी में पहन सकती है। इस प्रकार के मास्टर पीस लहंगा आपके लिए परफेक्ट चॉइस रहेगा। इसे आप जरूर किराए पर ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार लहंगा डिजाइन

एक बार फिर बदलते दौर में कलीदार लहंगे को काफी पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत फ्लोरल लहंगे की तरह मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram

45+ की ऑफिस गोइंग महिलाओं के लिए बेस्ट है, गुल पनाग की ये 10 ड्रेस

देवर की शादी में पहनें मलाइका अरोड़ा सी 10 ब्लाउज डिजाइन

Makar Sankranti पर इन 7 जगहों पर लगाएं श्रद्धा की डुबकी

ड्रेस से लेकर शॉर्ट्स और साड़ी तक इरा खान के ये 8 लुक्स करें COPY