Other Lifestyle

Maldives Vs Lakshadweep: जानें इन दोनों आइलैंड में 5 बड़े अंतर

Image credits: Social media

टूरिस्ट फेसिलिटी और एक्टिविटी

लक्षद्वीप में फिलहाल पर्यटक बुनियादी ढांचे की कमी है। जिसकी वजह से स्नॉर्केलिंग स्कूबा डाइविंग को और अधिक दूरस्थ बनाती है।

Image credits: lakshadweep.gov.in

भौगोलिक कंडीशन

लक्षद्वीप की भौगोलिक कंडीशन की बात करें तो ये अरब सागर में भारत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है।

Image credits: social media

कैसे पहुंचें लक्षद्वीप

लक्षद्वीप तक पहुंचने के लिए भारत के चुनिंदा शहरों से हवाई और समुद्र मार्ग द्वारा पहुंचा जा सकता है।

Image credits: social media

यहां रुकने और पहुंचने का बजट

लक्षद्वीप की यात्रा करने की कीमतें अलग है। साथ ही यहां रुकने का बजट मालदीव की तुलना में कम हैं। 

मालदीव: यहां रुकने के लिए लग्जरी रिसॉर्ट से लेकर कई तरह की एक्स्ट्रा फेसिलिटीज हैं।

Image credits: Social media

आइलैंड डायवर्सिटी

लक्षद्वीप: कुल 36 द्वीप, कम पर्यटक बुनियादी ढांचे वाले हैं। जो कि कम व्यावसायिक अनुभव प्रदान करते हैं। 

मालदीव: यहां कुछ 1000 द्वीप हैं, जो कि सभी बजट में रुकने की फेसिलिटी देते है।

Image credits: social media

नैचुरल ब्यूटी में अंतर

लक्षद्वीप: अपने खूबसूरत समुद्र तटों, साफ समुद्र और समुद्री जीवन के लिए जाना जाता है। 

मालदीव: इसे सफेद रेत बीच, कोरल लीफ और ओवर वॉटर बंगलों के लिए जाना जाता है।

Image credits: lakshadweep.gov.in

कल्चर और लोकल एक्सपीरियंस

रलक्षद्वीप: यहां आपको पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन और संस्कृति का अनुभव मिलता है। 

मालदीव: आप यहां पर मालदीव कल्चर, कस्टम और रिसॉर्ट लाइफ एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

Image credits: social media