रोजाना ऑफिस वियर या इजी-ब्रीजी लुक के लिए इस तरीके के डिजाइन वाली साड़ी बेस्ट लुक देने में मदद करेगी। वहीं इसे आप परफेक्ट रेट्रो लुक के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं।
सूट में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके के सिल्क फैब्रिक से बने पटियाला सूट को पहन सकती हैं। गोटा-पट्टी वाले ऐसे सूट शानदार लगते हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा ना भूलें।
इस तरह की मिलती-जुलती साड़ियां इनदिनों मार्केट में खूब ट्रेंड में हैं। ये आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 5000 में मिल जाएंगी। इसे ब्रालेट ब्लाउज संग स्टाइल करें।
पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए ट्रांसपैरेंट फैब्रिक से बनी साड़ी बेस्ट लुक देने में मदद करती है। साड़ी लुक को आप खुद प्लेन टिश्यू सिल्क फैब्रिक खरीदकर कस्टमाइज्ड लुक दे सकती हैं।
लॉन्ग अनारकली सूट के लिए आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको बाजार में इस वैरायटी में प्रिंटेड फैब्रिक मिल जाएगा, जिसकी नेक पर आप हैवी एम्ब्रॉयडरी चुन सकती हैं।
प्लेन साटन एथनिक वियर का चलन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। ऐसे लुक के साथ आप ब्लाउज के लिए हैवी डिजाइन सीक्वेन वर्क पैटर्न वाले ब्लाउज को चुन सकते हैं। ये स्टनिंग लगते हैं।
इस तरीके के फैंसी और वर्क वाले चूड़ीदार स्टाइल लॉन्ग सूट आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे हैवी वर्क स्टाइल सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं।