Hindi

साली पर रहेगी जीजू की नजर! जीजी की शादी में पहनें Meera जैसे Outfits

Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड स्टाइल साड़ी

रोजाना ऑफिस वियर या इजी-ब्रीजी लुक के लिए इस तरीके के डिजाइन वाली साड़ी बेस्ट लुक देने में मदद करेगी। वहीं इसे आप परफेक्ट रेट्रो लुक के लिए भी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क पटियाला सूट

सूट में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके के सिल्क फैब्रिक से बने पटियाला सूट को पहन सकती हैं। गोटा-पट्टी वाले ऐसे सूट शानदार लगते हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क साड़ी

इस तरह की मिलती-जुलती साड़ियां इनदिनों मार्केट में खूब ट्रेंड में हैं। ये आपको लगभग 2000 रुपये से लेकर 5000 में मिल जाएंगी। इसे ब्रालेट ब्लाउज संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट फैब्रिक एंब्रायडरी साड़ी

पार्टी में रॉयल लुक पाने के लिए ट्रांसपैरेंट फैब्रिक से बनी साड़ी बेस्ट लुक देने में मदद करती है। साड़ी लुक को आप खुद प्लेन टिश्यू सिल्क फैब्रिक खरीदकर कस्टमाइज्ड लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग अनारकली सूट

लॉन्ग अनारकली सूट के लिए आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको बाजार में इस वैरायटी में प्रिंटेड फैब्रिक मिल जाएगा, जिसकी नेक पर आप हैवी एम्ब्रॉयडरी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साटन स्टाइल लहंगा

प्लेन साटन एथनिक वियर का चलन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। ऐसे लुक के साथ आप ब्लाउज के लिए हैवी डिजाइन सीक्वेन वर्क पैटर्न वाले ब्लाउज को चुन सकते हैं। ये स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चूड़ीदार स्टाइल लॉन्ग सूट

इस तरीके के फैंसी और वर्क वाले चूड़ीदार स्टाइल लॉन्ग सूट आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। ऐसे हैवी वर्क स्टाइल सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं।

Image credits: instagram

श्रेया घोषाल की तरह पहनकर तो देखें 10 साड़ी, लट्टू हो जाएंगे पति

सस्ते-सुंदर और टिकाऊ ब्लाउज चाहिए? तो फिर विद्या के 8 डिजाइन सिलवाइए

सिंपल साड़ी भी लगेगी जानदार, जब पहनेंगी ये 10 सेलेब्स सी ब्लाउज डिजाइन

फुलेरा दौज में ट्राई करें 'राधा'जैसे 7 सूट, लगेंगी सोनी कुड़ी