नीता की ननद नीना भी कुछ कम खूबसूरत नहीं, संभालती हैं करोड़ों की कंपनी
Hindi

नीता की ननद नीना भी कुछ कम खूबसूरत नहीं, संभालती हैं करोड़ों की कंपनी

धीरूभाई अंबानी की सबसे बड़ी बेटी
Hindi

धीरूभाई अंबानी की सबसे बड़ी बेटी

मुकेश अंबानी की बहन और नीता अंबानी की ननद नीना कोठारी मीडिया से काफी दूर रहती है। अंबानी परिवार में जन्‍मी नीना कोठारी धीरूभाई अंबानी की बेटी हैं। 

Image credits: social media
पति की कैंसर से मौत
Hindi

पति की कैंसर से मौत

नीना का जीवन काफी चुनौतियों भरा रहा है। साल 2015 के दौरान नीना कोठारी के पति की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी। उन्‍होंने अपने दोनो बच्‍चों, अर्जुन और नयनतारा की अकेले परवरिश की है।

Image credits: social media
लाइमलाइट की दुनिया से दूर
Hindi

लाइमलाइट की दुनिया से दूर

नीना कोठारी लाइमलाइट की दुनिया से काफी दूर रहती हैंय़ वे अंबानी परिवार के फंक्‍शन में शामिल होने के बाद भी मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं, उनकी तस्वीरें दुर्लभ हैं।

Image credits: social media
Hindi

संभाल रहीं करोड़ों का कारोबार

नीना कोठारी ने बिजनेस की दुनिया में खुद की एक पहचान बनाई है। कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की अध्‍यक्ष हैं और करोड़ों का कारोबार संभालती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कुल संपत्ति 52.4 करोड़!

नीना की कंपनी देश के साथ ही विदेशों में व्‍यापार करती है। जानकारी के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 52.4 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी का मार्केट कैप 3.33 अरब रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

बिजनेस संभल रहा बेटा

कोठारी के सबसे बड़े बेटे अर्जुन कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के एमडी हैं और अपनी मां के साथ उनकी पारिवारिक विरासत को बनाए रखने और विस्तार करने के लिए काम कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाइयों के करीब नीना

नीना कोठारी अपने दोनों भाइयों के काफी करीब हैं। जब उनके बेटे अर्जुन की शादी हुई, तो दोनों भाइयों ने अपने-अपने घरों में इस उत्सव का जश्न मनाने के लिए समारोह आयोजित किए।

Image credits: social media

मां संग सासू जी को करें खुश, नवरात्रि में दें जया प्रदा सी 10 साड़ियां

अंबानी परिवार की 10 Influential Women, जिनका चलता है बिजनेस सिक्का!

ससुराल में 7 दिन बनाएं 7 Stuffed Paratha, सास ही नहीं ननद भी बनेगी फैन

गर्मियों की छुट्टी मजे से है बिताना, इससाल जरूर घूमें 7 Hill Station