मुकेश अंबानी की बहन और नीता अंबानी की ननद नीना कोठारी मीडिया से काफी दूर रहती है। अंबानी परिवार में जन्मी नीना कोठारी धीरूभाई अंबानी की बेटी हैं।
नीना का जीवन काफी चुनौतियों भरा रहा है। साल 2015 के दौरान नीना कोठारी के पति की मौत कैंसर की वजह से हो गई थी। उन्होंने अपने दोनो बच्चों, अर्जुन और नयनतारा की अकेले परवरिश की है।
नीना कोठारी लाइमलाइट की दुनिया से काफी दूर रहती हैंय़ वे अंबानी परिवार के फंक्शन में शामिल होने के बाद भी मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं, उनकी तस्वीरें दुर्लभ हैं।
नीना कोठारी ने बिजनेस की दुनिया में खुद की एक पहचान बनाई है। कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की अध्यक्ष हैं और करोड़ों का कारोबार संभालती हैं।
नीना की कंपनी देश के साथ ही विदेशों में व्यापार करती है। जानकारी के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 52.4 करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी का मार्केट कैप 3.33 अरब रुपये है।
कोठारी के सबसे बड़े बेटे अर्जुन कोठारी शुगर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के एमडी हैं और अपनी मां के साथ उनकी पारिवारिक विरासत को बनाए रखने और विस्तार करने के लिए काम कर रहे हैं।
नीना कोठारी अपने दोनों भाइयों के काफी करीब हैं। जब उनके बेटे अर्जुन की शादी हुई, तो दोनों भाइयों ने अपने-अपने घरों में इस उत्सव का जश्न मनाने के लिए समारोह आयोजित किए।