आजकल मैसी बन का ट्रेंड चल रहा है। हल्के बिखरे हुए बाल चेहरे को नेचुरल, फ्रेश और स्टाइलिश लुक देते हैं। मैसी बन हर मौके पर फिट बैठता है। इसे बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता।
Image credits: Pinterest
Hindi
लो मैसी बन विद एसेसरीज
गर्दन के पास बनाया गया लो मैसी बन बेहद ग्रेसफुल लगता है। इसे साड़ी, कुर्ती या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राय करें। एसेसरीज के साथ थोड़ा ढीला रखें ताकि बाल नैचुरली बिखरे दिखें।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेंडी साइड मैसी बन
सिर के एक साइड पर बनाया गया मैसी बन आपके लुक में यूथफुल वाइब देता है। फ्रंट से साइड पार्टिंग रखें और कानों के पास से कुछ स्ट्रैंड्स छोड़ दें, इससे फोटो-रेडी लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रेडेड मैसी बन देगा स्टाइल संग क्लास
पहले ब्रेड बनाएं और फिर उसे मैसी बन में कन्वर्ट करें। ये स्टाइल शादी, फेस्टिव फंक्शन या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट रहता है। इसे फ्लोरल एक्सेसरीज के साथ सजाया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
टॉप नॉट मैसी बन हेयरस्टाइल
सिर के बिल्कुल टॉप पर बनाया गया टॉप नॉट मैसी बन उन दिनों के लिए है जब आप कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहें। लाइट हेयर स्प्रे से सेट करें ताकि बन ज्यादा देर टिका रहे।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई मैसी बन हेयरस्टाइल
हाई पोनीटेल बनाकर उसे हल्के हाथों से ट्विस्ट करें और ऊपर की ओर बन बना लें। सामने से कुछ बेबी हेयर्स बाहर निकाल दें। ये स्टाइल चेहरे को शार्प दिखाता है और पार्टी लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
हाफ मैसी बन ओपन हेयरस्टाइल
बालों के ऊपरी हिस्से में हाफ बन बनाएं और नीचे के बाल खुले छोड़ दें। ये हेयरस्टाइल कॉलेज, कैफे डेट या ट्रैवल के लिए सुपर क्यूट और कंफर्टेबल है।