Hindi

ईशा अंबानी पर भारी आलिया की फ्लोरल साड़ी, Met Gala में दिखीं प्यारी

Hindi

सब्यसाची की साड़ी में नजर आई आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची की गॉर्जियस पेस्टल पिस्ता कलर की साड़ी कैरी की, जिसमें वो एकदम परी की तरह खूबसूरत लगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंड वर्क साड़ी विद मोटिफ वर्क

आलिया की फ्लोरल प्रिंट साड़ी को तैयार करने में 1965 घंटे का समय लगा। जिसमें 163 कारीगरों ने अपनी कारीगरी दिखाई। इस साड़ी पर हैंड वर्क एंब्रायडरी की हुई है। साथ ही फ्लोरल मोटिफ है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग पल्लू के साथ लुक किया पूरा

आलिया भट्ट की  साड़ी में 23 फीट लंबा एक लॉन्ग ट्रेन लगा हुआ है, जिससे साड़ी को बहुत ड्रैमेटिक लुक मिल रहा है। इसमें भी खूबसूरत पिंक, व्हाइट ग्रीन कलर का फ्लोरल डिजाइन हैंड वर्क है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी हेयर स्टाइल विद शीश पट्टी

आलिया भट्ट ने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक खूबसूरत सी शीश पट्टी लगाई। बालों में मेसी बन बनाया और केवल इयररिंग्स और ढेर सारी फिंगर रिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी गाउन में नजर आईं मुकेश अंबानी की बेटी

दूसरी ओर ईशा अंबानी भी मेट गला 2024 का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने भी फ्लोरल प्रिंट साड़ी गाउन कैरी किया। गोल्डन कलर की इस ग्लिटरी गाउन साड़ी में उनका स्टाइल क्लासी लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

10 हजार घंटे में कंपलीट हुई ईशा अंबानी की ड्रेस

रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर अनीता मिश्रा और राहुल मिश्रा ने ईशा अंबानी की गाउन रेडी की, जिसे बनाने में 10000 घंटे का समय लगा।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी की साड़ी गाउन की खास डिजाइन

ईशा अंबानी की साड़ी गाउन में गोल्डन कलर का ग्लिटरी वर्क किया है। इसके साथ लॉन्ग वेल में फूल, तितली और ड्रैगनफलीज को फरीशा, जरदोजी, नक्शी और डबका जैसी कढ़ाई से बनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेट गला 2024 में छाईं इंडियन ब्यूटी

मेट गाला 2024 का ड्रेस कोड द गार्डन ऑफ टाइम है। इसकी झलक ईशा और आलिया की ड्रेस में साफ नजर आ रही है। इस बार इवेंट में स्लीपिंग ब्यूटीज: रीवाकिंग फैशन का जश्न मनाया जा रहा है। 

Image credits: Instagram

मई-जून में कश्मीर से करें 'रोमांस', एक्सप्लोर करें 6 Untouched ब्यूटी

Family Man 3 की हीरोइन के 8 सलवार कमीज, 39 में लगेंगी 19 की जवां-जवां!

5'5 इंच की गर्ल पर खूब जचेगा, अमायरा दस्तूर सी 10 सूट

बोटॉक्स और फेशियल होगा फेल! जब बेसन के साथ मिलाकर लगाएंगे 7 चीजें