Family Man 3 की हीरोइन के 8 सलवार कमीज, 39 में लगेंगी 19 की जवां-जवां!
Other Lifestyle May 07 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
फ्लोरल चोली पैटर्न अनारकली
आप इस तरह के फ्लोरल चोली पैटर्न अनारकली को फैब्रिक खरीदकर टेलर से तैयार करा सकती हैं। इससे सूट में फिटिंग भी अच्छी आएगी। आप चाहें तो अपनी पसंद के डिजाइन को भी क्रिएट करा पाएंगी।
Image credits: Our own
Hindi
जरी वर्क फ्रंट स्लिट सूट
ग्रे कलर का लेस वर्क वाला ये फ्रंट स्लिट सूट बहुत ही शानदार लग रहा है। इस तरह के डिजाइन ज्यादातर आपको साटन फैब्रिक में मार्केट में नजर आएंगे। इसे ड्रेस की तरह भी स्टाइल कर सकती है।
Image credits: Our own
Hindi
कलमकारी सूट डिजाइन
प्रियामणि के कलमकारी सूट लुक को आप ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने प्रिंटेड सूट को स्टाइल किया है, जिसके साथ उन्होंने सेम प्रिंट की चुन्नी को वियर किया है। पैंट प्लेन वर्क में है।
Image credits: Our own
Hindi
सिल्क अनारकली सूट
प्रियामणि ने एक ओकेजन के लिए सिल्क अनारकली सूट को स्टाइल किया था। इस सूट के लिए उन्होंने रोज पिंक कलर को चूज किया हा। जिसमें वो सबसे अलग नजर आ रही हैं।
Image credits: Our own
Hindi
चिकनकारी स्ट्रैट सूट
इस चिकनकारी सूट में रेड एंड वाइट कलर के कॉम्बो के साथ शानदार डिजाइन बनाया गया है। आप चिकनकारी वर्क से सूट डिजाइन में इस तरह के सूट को खरीदकर किसी भी खास दिन पर पहन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बेंज कलर लॉन्गलेंथ सूट
मार्केट से इस तरह के सूट आपको 1500 से 3000 रुपये तक में मिल जाएंगे। आजकल मार्केट में बेंज कलर की भरमार है। साथ ही ऐसे लॉन्गलेंथ सूट हर ओकेजन के लिए कमाल चॉइस रहते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्लेन वाइट गोटा सूट
फ्रॉक और अनारकली स्टाइल के प्लेन वाइट सूट हमेशा एवरग्रीन रहते हैं। आप चाहें तो इस गोटा लगवा कर नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। साथ में नेट का दुपट्टा कैरी करें।