Under 500 में खूूब ऑप्शन, गर्मी में सबसे बढ़िया हैं ऐसी 7 Nighty Design
Other Lifestyle May 06 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फ्लोरल वर्क थ्री पीस नाइटी
फ्लोरल प्रिन्ट वाली यह थ्री पीस नाइटी बटन वाली क्यूट पैटर्न में है। यह लाइट बेंज कलर की है, जिसे पर फ्लोरल प्रिन्ट हैं। आप ऐसी मिलती-जुलती नाइटी ऑनलाइन ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्राइप्ड पैटर्न नाइटी
गोल्डन शेड वाली यह नाइटी स्ट्राइप्ड पैटर्न में कूल लुक दे रही है। इसका फैब्रिक कॉटन है और आप इसे अपने बजट में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड लॉन्ग लेंथ नाइटी
आइवरी और ब्लैक कलर की यह नाइटी लीव प्रिंट पैटर्न में कूल लुक दे रही है। इसे भी आप कॉटन फैब्रिक में ले सकती हैं ये आपको 500 रुपये में मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
स्टार प्रिंट टॉप-बॉटम नाइटी
यह नाइटी स्टार प्रिन्ट के साथ प्यारी दिख रही है। इसका बेस कलर वाइट है और इस पर कलरफुल स्टार प्रिंटेड हैं। ये भी आपको आसानी से अंडर 500 में ऑफलाइन की मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
नाइटी काफ्तान पैटर्न
यह प्रिंटेड नाइटी काफ्तान पैटर्न में है और कूल दिख रही है। आप करीना की तरह ऐसी नाइटी कॉटन फैब्रिक में ले सकती हैं। वी नेक वाली काफ्तान नाइटी ऑनलाइन अंडर 500 रुपये में मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
सिंगल मिनी लेंथ कॉटन नाइटी
पेस्टल कलर वाली यह नाइटी प्योर कॉटन फैब्रिक में है। यह बहुत सॉफ्ट है और शानदार कम्फर्ट देती है। सिंगल मिनी लेंथ पैटर्न वाली ये कॉटन नाइट गर्ल पर काफी कूल लगेगी।