Hindi

Under 500 में खूूब ऑप्शन, गर्मी में सबसे बढ़िया हैं ऐसी 7 Nighty Design

Hindi

फ्लोरल वर्क थ्री पीस नाइटी

फ्लोरल प्रिन्ट वाली यह थ्री पीस नाइटी बटन वाली क्यूट पैटर्न में है। यह लाइट बेंज कलर की है, जिसे पर फ्लोरल प्रिन्ट हैं। आप ऐसी मिलती-जुलती नाइटी ऑनलाइन ले सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्राइप्ड पैटर्न नाइटी

गोल्डन शेड वाली यह नाइटी स्ट्राइप्ड पैटर्न में कूल लुक दे रही है। इसका फैब्रिक कॉटन है और आप इसे अपने बजट में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड लॉन्ग लेंथ नाइटी

आइवरी और ब्लैक कलर की यह नाइटी लीव प्रिंट पैटर्न में कूल लुक दे रही है। इसे भी आप कॉटन फैब्रिक में ले सकती हैं ये आपको 500 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

स्टार प्रिंट टॉप-बॉटम नाइटी

यह नाइटी स्टार प्रिन्ट के साथ प्यारी दिख रही है। इसका बेस कलर वाइट है और इस पर कलरफुल स्टार प्रिंटेड हैं। ये भी आपको आसानी से अंडर 500 में ऑफलाइन की मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

नाइटी काफ्तान पैटर्न

यह प्रिंटेड नाइटी काफ्तान पैटर्न में है और कूल दिख रही है। आप करीना की तरह ऐसी नाइटी कॉटन फैब्रिक में ले सकती हैं। वी नेक वाली काफ्तान नाइटी ऑनलाइन अंडर 500 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

सिंगल मिनी लेंथ कॉटन नाइटी

पेस्टल कलर वाली यह नाइटी प्योर कॉटन फैब्रिक में है। यह बहुत सॉफ्ट है और शानदार कम्फर्ट देती है। सिंगल मिनी लेंथ पैटर्न वाली ये कॉटन नाइट गर्ल पर काफी कूल लगेगी। 

Image credits: social media

New Blouse Design भरी धूप में भी देंगे कंफर्ट, 8 Idea बदल देंगे मौसम!

समर में साबुन से करें ब्रेकअप, बनाएं ये 4 नेचुरल फेसवॉश और लाएं ग्लो

ब्रेस्ट को देगा परफेक्ट शेप, पहनें अंजली अरोड़ा सी 8 ब्लाउज डिजाइन

पसीने से भी मिलेगी राहत, समर में वार्डरोब में लाएं Kareena से 8 कफ्तान