अगर आप ट्रेडिशनल लुक से हटकर लहंगा पर कुछ ट्राई करना चाहती है तो अंजलि अरोड़ा के इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। वन शोल्डर हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है।
वी नेक ब्लाउज डिजाइन को अगर सही तरीके से कैरी किया जाए तो वो काफी खूबसूरत लुक साड़ी और लहंगे पर क्रिएट करता है। अंजलि की तरह अगर ब्लाउज सिलवाती है तो पैडेड बनवाएं।
सीक्वेंस वर्क से सजा यह ब्लाउज डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है। यह आपके ब्रेस्ट को अच्छे से अपलिफ्ट करता है। इसे पहनकर आप खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।
पीच कलर के लहंगे के साथ अंजलि ने सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज पहना है। स्वीट हार्ट शेप वाले इस ब्लाउज के नीचे चौड़ी पट्टी दी गई है जो ब्रेस्ट एरिया को अच्छा शेप दे रहा है।
कच्चा बादाम फेम के इस ब्लाउज डिजाइन में दो तरह के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। एक जिसे क्रॉप टॉप की तरह बनाया गया है और इसके ऊपर से नेट का कपड़ा लगाया गया है।
चोली कट में बने पफ स्लीव्स ब्लाउज में अंजलि बहुत ही क्यूट लग रही हैं। इस तरह का ब्लाउज लहंगा और साड़ी दोनों पर सुंदर लगता है।
स्क्वायर शेप ब्लाउज का चलन कभी पुराना नहीं होता है। यह एवरग्रीन डिजाइन हैं जो हर साइज के ब्रेस्ट के लिए परफेक्ट होता है। आपका क्या ख्याल है।