Hindi

Mother's day पर इन नेल एक्सटेंशन से अपनी मां को दिखाएं अपनी फीलिंग्स

Hindi

लेटेस्ट नेल एक्सटेंशन डिजाइन

मदर्स डे के मौके पर आप इस तरीके का नेल एक्सटेंशन करवा सकते हैं, जिसमें बेस में रेनबो कलर दिया है और उसके ऊपर मदर डॉटर के नेल आर्ट डिजाइन बने हुए हैं।

Image credits: social media
Hindi

मदर्स डे नेल एक्सटेंशन

मदर्स डे पर आप अपने नेल पर बेसिक व्हाइट कलर लगाकर इस तरह की डिजाइन बनवा सकते हैं, जिसमें एक रेड हार्ट पर मॉम लिखा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

आई लव यू मॉम डिजाइन

अगर आप सिंपल नेल एक्सटेंशन करवाकर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करना चाहती हैं, तो बेसिक व्हाइट पेंट करके इसमें एक नेल पर आई लव यू मॉम और दूसरे नेल पर मॉम का पोर्ट्रेट बनवा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिंक नेल एक्सटेंशन

गर्ल्स पर पिंक कलर के नेल्स बहुत अच्छे लगते हैं। आप नेल डिटेलिंग करवा कर नेल एक्सटेंशन करवा सकते हैं, जिसमें एक में मॉम लिखा हुआ और फ्लावर डिजाइन बनी और एक में हार्ट डिजाइन है।

Image credits: social media
Hindi

मॉम स्पेशल नेल आर्ट

अपने नेल्स को पिंक और रेड ग्लिटर से पेंट करवाकर आप अपने एक नेल पर हैप्पी मदर्स डे लिखवाकर भी नेल आर्ट करवा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग नेल एक्सटेंशन

अगर आपको लंबे नाखूनों का शौक है, तो आप इस तरीके के ब्लू लॉन्ग नेल्स लगवा कर इसमें हर फिंगर में अपनी मदर का नाम या मॉम लिखवा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्मॉल नेल एक्सटेंशन

अगर आप अपने छोटे नाखूनों पर नेल आर्ट करवाना चाहते हैं, तो इस तरीके से आप फ्लावर डिजाइन बनवा सकते हैं। एक फिंगर पर आई लव यू और दूसरे फिंगर पर मॉम लिखवाएं।

Image credits: social media

चेहरे पर आएगी सोने सी चमक,अक्षय तृतीया पर पहनेंगे जया किशोरी सी 8 सूट

अदा की अदा छीन पाएं ग्लैमरस अवतार, बिग ब्रेस्ट पर ट्राई करें 8 ब्लाउज

घर के काम में ना होगी परेशानी, Pushpa 2 की Priya सी चुनें 8 पतली साड़ी

यहां दूल्हे की उल्टा लटकार जूतों से होती है पिटाई, फिर करता है शादी