Hindi

यहां दूल्हे की उल्टा लटकार जूतों से होती है पिटाई, फिर करता है शादी

Hindi

अलग-अलग रस्में जाती हैं निभाई

हर कल्चर की शादी की रस्म अलग-अलग होती है। कई जूते चुराई होती है। तो कहीं पर आग की जगह पानी के 7 फेरे लिए जाते हैं।वहीं कहीं पर दूल्हा-दुल्हन को एक साल तक गुप्त जगह पर रहना होता है।

Image credits: social media
Hindi

शादी की अपनी खूबसूरती

शादी में निभाई जाने वाली रस्मों की खूबसूरती अलग होती है। दूल्हा-दुल्हन के साथ फैमिली और दोस्त इसे काफी एन्जॉय करते हैं। कई जगह पर तो अजीबो गरीब रस्म निभाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

दूल्हे की उल्टा लटकाकर पिटाई

एक ऐसा देश है जहां पर शादी के बाद दूल्हे को उल्टा लटकाकर जमकर पिटाई की जाती है। पिटाई लाठी-डंडे से नहीं बल्कि जूते-चप्पलों से होती है। कई जगह पर मछली से पिटा जाता है।

Image credits: youtube
Hindi

दक्षिण कोरिया में निभाई जाती है ये रस्म

दक्षिण कोरिया में यह रस्म निभाई जाती है। जहां पर दूल्हे का जूता खोलकर उल्टा लटका दिया जाता है। दोस्त और रिश्तेदार तलवे पर जूते-चप्पलों से मारते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मछली से पड़ती है मार

कई जगह पर येलो कॉर्विना मछली से दूल्हे को मारा जाता है। कहा जाता है कि इस मछली से मार ज्‍यादा जोर से पड़ती है। इस मछली से मार खाने के बाद दूल्‍हा जीवन भर के लिए मजबूत हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

दुल्हन पक्ष नहीं होता शामिल

यह रस्म दूल्हे की तरफ होता है। इस रस्म में ना तो दुल्हन और ना ही उस तरफ के लोग यहां पर मौजूद होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

क्यों निभाई जाती है ये रस्म

कहा जाता है कि अगर दूल्हा इस रस्म में पास हो जाता है। तो उसके वैवाहिक जीवन में आने वाली मुश्किले कम हो जाती है। वो अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जीवन जीता है।

Image credits: social media

गर्मी का पारा और जाएगा चढ़, जब पहनेंगी हीरामंदी की आलमजेब सी 8 ड्रेस

Mother's day पर सासू मां को गिफ्ट करें नीना गुप्ता से 10 साड़ी-ब्लाउज

लगेंगी संस्कारी+रॉयल नारी,जब पहनेंगी शिल्पा राव सी 7 साड़ी-सूट

BJP MLA की IAS बीवी लगती हैं परी, देखें उनका एथनिक वेडिंग Looks